वुशु तुलु की महिला प्रतिस्पर्धा में सपना देवी ने स्वर्ण पदक जीता

Feb 8, 2016, 18:24 IST

प्रतियोगिता राइजिंग सन स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स, असम राइफल्स, लैतकोर, शिलांग में आयोजित की गई थी

7 फरवरी 2016 को सपना देवी ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में आयोजित महिलाओं के वुशु तुलु (चांगक्वान) में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. प्रतियोगिता राइजिंग सन स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स, असम राइफल्स, लैतकोर, शिलांग में आयोजित की गई थी.

सपना ने 9:45 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता. प्रतिस्पर्धा का रजत पदक नेपाल की सुष्मिता तमांग ने 8:72 अंकों के साथ जीता. 6:30 अंकों के साथ पाकिस्तान की नाजिया परवीजा ने कांस्य पदक जीता.

पुरुषों के वर्ग में भारत के अन्जुल नामदेव ने 8:66 अंक बनाते हुए कांस्य पदक जीता. प्रतिस्पर्धा का स्वर्ण पदक श्रीलंकाई खिलाड़ी पी.एल.एच. लकशान ने 8:86 के साथ जीता. रजत पदक नेपाल के बिजेय सिनजाली ने 8:80 अंक अर्जित कर जीता.

वुशु खेलों के बारे में

• वुशु एक प्रदर्शनी और पूर्ण– संपर्क खेल है.
• यह परंपरागत चीनी मार्शल आर्ट्स से लिया गया है.
• वर्तमान में इंटरनेशनल वुशु फेडरेशन (आईडब्ल्यूयूएफ) के जरिए वुशु अंतरराष्ट्रीय खेल बन गया है. फेडरेशन प्रत्येक दो वर्ष पर वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप का आयोजन करता है.

2016 दक्षिण एशियाई खेलों के बारे में

• 2016 दक्षिण एशियाई खेल, आधिकारिक तौर पर XIIवां दक्षिण एशियाई खेल, प्रमुख बहु– खेल घटना है.
• 23 खेलों की 228 प्रतिस्पर्धाओं में कुल 2672 एथलिट हिस्सा लेंगे.
• भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 फरवरी 2016 को गुवाहाटी में 2016 दक्षिण एशियाई खेलों का शुभारंभ किया.
• दक्षिण एशियाई खेलों का समापन 16 फरवरी 2016 को गुवाहाटी और शिलांग, भारत में होगा.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News