भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक सुशीलारानी पटेल का दिल का दौरा पड़ने की वजह से 96 वर्ष की आयु में 24 जुलाई 2014 को बांद्रा के घर में निधन हो गया. सुशीलारानी ने वर्ष 2002 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जीता था.
सुशीलारानी पटेल अपने पति बाबूराव पटेल की वर्ष 1982 में उनकी मृत्यु के बाद बांद्रा के घर में अकेले रह रही थी. उनके कोई करीबी रिश्तेदार नहीं था. बाबूराव पटेल भारत के पहले बॉलीवुड व्यापार पत्रिका ‘फिल्मइंडिया' चलाने वाले व्यक्ति थे.
सुशीलारानी पटेल के बारे में
- सुशीलारानी को बाबूराव पटेल की मदद से वर्ष 1942 में एचएमवी संगीत कंपनी के साथ रिकॉर्डिंग असाइनमेंट मिला.
- बाबूराव पटेल ने वर्ष 1946 में नायिका और गायक के रूप में सुशीलारानी पटेल के साथ दो फिल्में ग्वालन और द्रौपदी का निर्माण किया.
- जनता के बीच शास्त्रीय संगीत को प्रोत्साहित करने और नई प्रतिभाओं की खोज के लिए सुशीलारानी और बाबूराव ने वर्ष 1961 शिव संगीतीजंलि स्थापित किया.
उनके द्वारा प्राप्त कुछ प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार
क) दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार
ख) संगीत नाटक अकादमी
ग) महाराष्ट्र राज्य सांस्कृतिक पुरस्कार
उन्होंने अपने कुछ शिष्यों को भी प्रशिक्षित किया.
क) सितार वादक उस्ताद अलीम खान
ख) अल्वीरा खान (अभिनेता सलमान खान की बहन)
ग) किरण राव (आमिर खान की पत्नी)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation