शेष भारत ने वर्ष 2012-2013 की ईरानी ट्रॉफी का खिताब 24 सितंबर 2012 को मौजूदा रणजी चैम्पियन राजस्थान को पारी और 79 रनों से हराकर जीता लिया. यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.
वर्ष 2011-2012 की ईरानी ट्रॉफी का खिताब भी शेष भारत ने राजस्थान को हराकर ही जीता था.
शेष भारत ने लगातार सातवें वर्ष ईरानी ट्रॉफी पर कब्जा किया है. शेष भारत ने वर्ष 1999-2000 सत्र से लेकर वर्ष 2012-2013 तक 12 बार ईरानी ट्रॉफी का खिताब जीता. इस दौरान उसे दो बार वर्ष 2002-03 तथा वर्ष 2005-06 में रेलवे ने पराजित किया. शेष भारत ने कुल 25 बार ईरानी ट्रॉफी का खिताब जीता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation