8 मार्च 2015 को श्रीलंका के भूतपूर्व क्रिकेट कप्तान और बल्लेबाज कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास लेने की घोषणा कर दी. वे अगस्त 2015 में भारत के खिलाफ होने वाले तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद संन्यास लेंगे.
संगकारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और ट्वेंटी– 20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. साल 2014 में श्रीलंका के टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने ट्वेंटी– 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जबकि, आईसीसी विश्व कप 2015 के बाद वे एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे.
संगकारा, टेस्ट क्रिकेट में पांचवे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 58.66 के औसत से 130 टेस्ट मैचों में 12203 रन बनाएं हैं.
कुमार संगकारा
•अब तक के अपने करिअर में उन्होंने, 130 मैचों में 38 शतक और 129 मैचों में 51 अर्द्ध शतक लगाएं हैं.
•आईसीसी विश्व कप 2015 में कुमार संगकारा ने किसी भी विश्व कप के मैचों में लगातार तीन मैचों में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड बनाया है.
•साल 2011, आईसीसी अवार्ड्स समारोह में उन्हों एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था और साल 2012 में उन्हें विस्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था.
•29 जनवरी 2015 को संगकारा श्रीलंका के क्रिकेटर सनथ जयसूर्या द्वारा बनाए गए 13430 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए थे.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 10 Sep 2025: फ्रांस के नए PM के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
NASA में एक और भारतीय, अमित क्षत्रिय को नासा में मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
अंतरराष्ट्रीय | विश्व करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation