श्रोडर सिंगापुर होल्डिंग्स ने एक्सिस असेट मैनेजमेंट कंपनी की 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी का अधिग्रहण 18 सितंबर 2012 को किया. एक्सिस असेट मैनेजमेंट कंपनी एक्सिस बैंक की सहयोगी इकाई है.
इस सौदे से एक्सिस असेट मैनेजमेंट कंपनी को श्रोडर सिंगापुर होल्डिंग्स के वैश्विक वितरण नेटवर्क का लाभ मिलेगा. एक्सिस असेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया.
श्रोडर सिंगापुर होल्डिंग्स लिमिटेड: श्रोडर सिंगापुर होल्डिंग्स लिमिटेड श्रोडर की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. यह ब्रिटेन की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी है. श्रोडर सिंगापुर होल्डिंग्स लिमिटेड 26 देशों में व्यापार कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation