पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी संदीप पाटिल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया. उन्होंने कृष्णमाचारी श्रीकांत का स्थान लिया. यह निर्णय बीसीसीआई की 83वीं वार्षिक बैठक में मुंबई में 27 सितंबर 2012 को लिया गया. साथ ही बीसीसीआई ने मोहिंदर अमरनाथ को चयनकर्ता के पद से हटा दिया. मोहिंदर अमरनाथ केवल एक वर्ष तक ही भारतीय टीम के चयनकर्ता रह पाए.
अध्यक्ष संदीप पाटिल के अलावा चयन समिति की टीम इस प्रकार है-पूर्वी ज़ोन से सबा करीम, दक्षिणी ज़ोन से रोजर बिन्नी, उत्तरी ज़ोन से विक्रम राठौर, और मध्य ज़ोन से राजेन्द्र सिंह हंस. इसके अलावा चंद्रकांत पंडित को जूनियर चयनकर्ता समिति का प्रमुख बनाया गया.
बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं का वेतन 40 लाख वार्षिक से बढ़ाकर 60 लाख वार्षिक कर दिया.
विस्फोटक बल्लेबाज संदीप पाटिल ने कुल 29 टेस्ट मैचों में 1588 रन बनाए. पाटिल ने 45 एक दिवसीय मैच भी खेले हैं.
संन्यास लेने के बाद संदीप पाटिल पहले इंडिया ए के कोच बने और उसके बाद राष्ट्रीय टीम के कोच की ज़िम्मेदारी संभाली. उनके क्प्च रहते हुए भारतीय टीम 2003 के विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंची थी. बाद में वे कीनिया की क्रिकेट टीम के भी कोच बने.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation