आर्थिक मामलों से सम्बंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2011-12 मौसम की खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्यों को स्वीकृति प्रदान की. समिति ने यह मंजूरी 9 जून2011 को दी. धान (सामान्यं) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1080 रूपए प्रतिक्विंटल तथा धान (ग्रेड ए) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1110 रूपए प्रतिक्विंटल निर्धारित किया गया. इस बार वर्ष 2010-11 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 80 रूपए प्रतिक्विंटल की वृद्धि की गई.
ज्वार (संकर), बाजरा तथा मक्का प्रत्येक का न्यूनतम समर्थन मूल्य 100 रूपए प्रतिक्विंटल बढ़ाया गया, तथा इसे 980 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया. ज्वार (मालदांडी) का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी वर्ष 2010-11 के न्यूनतम समर्थन मूल्य की तुलना में 100 रूपए प्रतिक्विंटल बढ़ाकर इसे 1000 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया. रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य वर्ष 2010-11 के न्यू्नतम समर्थन मूल्य की तुलना में 85 रूपए प्रतिक्विंटल तक बढ़ाते हुए 1050 रूपए प्रतिक्विंटल निर्धारित किया गया.
अरहर (तूर) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रूपए प्रतिक्विंटल, मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3500 रूपए प्रतिक्विंटल तथा उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3300 रूपए प्रतिक्विंटल निर्धारित किया गया. जो वर्ष 2010-11 के न्यूनतम समर्थन मूल्य की तुलना में क्रमश: 200 रूपए प्रतिक्विंटल, 330 रूपए प्रतिक्विंटल तथा 400 रूपए प्रतिक्विंटल की वृद्धि को दर्शाता है. अरहर (तूर) एवं मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कृषि लागत एवं मूल्यं आयोग द्वारा की गयी सिफारिश की तुलना में 100 रूपए प्रतिक्विंटल के उच्चतर स्तर तक निर्धारित किया गया. इसके अतिरिक्त वर्ष 2010-11 की तरह सरकारी प्रापण एजेंसियों को दो माह के फसल कटाई/आगम अवधि के दौरान बेची गई तूर, उड़द तथा मूंग के लिए 500 रूपए प्रतिक्विंकटल की दर से एक अतिरिक्त प्रोत्साहन भी प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
छिलका सहित मूंगफली, सूरजमुखी बीज, तिल तथा रामतिल के न्यू्नतम समर्थन मूल्य वर्ष 2010-11 के न्यूनतम समर्थन मूल्य की तुलना में क्रमश: 400 रूपए प्रतिक्विंटल, 450 रूपए प्रतिक्विंटल, 500 रूपए प्रतिक्विंटल तथा 450 रूपए प्रतिक्विंटल तक बढ़ाए गए, और इन्हें क्रमश: 2700 रूपए प्रतिक्विंटल, 2800 रूपए प्रतिक्विंटल, 3400 रूपए प्रतिक्विंटल तथा 2900 रूपए प्रतिक्विंटल निर्धारित किया गया. सोयाबीन (काला), सोयाबीन (पीला) प्रत्येक के न्यूनतम समर्थन मूल्य को वर्ष 2010-11के न्यूनतम समर्थन मूल्य की तुलना में 250 रूपए प्रतिक्विंटल बढ़ाया गया, तथा इन्हें क्रमश: 1650 रूपए प्रतिक्विंटल, 1690 रूपए प्रतिक्विंटल निर्धारित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation