सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी निकोला मिलोजेविक ने कोस्टा रिका कॉफी कप (कोपा डेल कैफे) के 48वें संस्करण का खिताब 7 जनवरी 2013 को जीता. इस जीत के साथ निकोला मिलोजेविक विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त जूनियर खिलाड़ी बन गए.
निकोला मिलोजेविक ने प्रतियोगिता के फाइनल मैच में में कनाडा के टॉमी मिनीकोव को पराजित किया.
इसके साथ ही प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रूस की वारवारा फिंक ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर यह खिताब जीता. वारवारा फिंक इस खिताब को जीतने वाली दूसरी रूसी हैं.
विदित हो कि कॉफी कप को विश्व की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण जूनियर (अंडर-18) प्रतियोगिता माना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ की सूची में यह जूनियर ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे अहम आयोजन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation