वर्ष 2014 के सिंट मार्टीन आम चुनाव 29 अगस्त 2014 को आयोजित किए गए. इस चुनाव में 15 में से 7 सीटें हासिल कर यूनाइटेड पिपुल्स पार्टी ने जीत दर्ज की.
वर्ष 2010 में किंग्डम ऑफ नीदरलैंड्स के भीतर एक देश बनने के बाद यह पहला चुनाव था.
चुनाव में पांच दलों ने हिस्सा लिया. द डेमोक्रेटिक पार्टी सिंट मार्टीन (डीपी), द नेशनल अलायंस (एनए), द सिंट मार्टीन पिपुल पार्टी (ओएसपीपी), द यूनाइटेड पिपुल्स पार्टी (यूपी) और द यूनाइटेड सिंट मार्टीन पार्टी (यूएस).
चुनाव की प्रक्रिया
सिंट मार्टीन एक विधायिका का चुनाव करती है जिसे इस्टेट्स ऑफ सिंट मार्टीन कहते हैं. इसमें 15 सदस्य होते हैं. ये आनुपातिक प्रतिनिधित्व द्वारा चार वर्षों के लिए चुने जाते हैं. पहला इस्टेट्स वर्ष 2010 में आइलैंड काउंसिल ऑफ द आईलैंड एरिया सिंट मार्टीन के रुप में चुना गया था. ये चुनाव नीदरलैंड के विघटन से पहले हुए थे.
पृष्ठभूमि
- सिंट मार्टीन उत्तरपूर्वी कैरिबियन में स्थित एक द्वीप है. यह पोर्टो रिको के पूर्व में स्थित है.
- यह द्वीप फ्रांस और किंग्डम ऑफ नीदरलैंड्स के बीच बंटा है. दोनों ही हिस्सों में आबादी बराबर है.
- यह आबादी के साथ दो देशों के बीच बंटा सबसे छोटा समुद्री द्वीप है. इसका विभाजन वर्ष 1648 में किया गया था. यह पृथ्वी पर कहीं भी दो देशों द्वार साझा किए जाने वाली एकमात्र सीमा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation