सिक्किम राज्य को पूर्णतः जैविक राज्य बनाने के राज्य सरकार के अगस्त 2012 में घोषित अभियान के तहत राज्य कृषि विभाग द्वारा 8000 हेक्टेयर से अधिक के क्षेत्र को जैविक खेती के लिए निधारित किया जा चुका है, जबकि बचे हुए लगभग 50000 हेक्टेयर क्षेत्र में जैविक खेती के क्रियान्वयन के लिए चरणबद्ध प्रयास किये जाएंगे.
इस अभियान के तहत राज्य में किसानों को जैविक खेती के लिए प्रशिक्षण देने एवं जैविक उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराने का प्रावधान है. इससे किसानों को सस्ती दरों पर ग्रीन हाउस बनाने में सहायता होगी.
सिक्कम में संगठित रूप से जैविक खेती का आरंभ 2003 में हुआ था जबकि राज्य सरकार ने सिक्किम राज्य जैविक बोर्ड का गठन किया था. गौरतलब है राज्य में कृषि विकास के लिए कुल 48 योजनाओं को क्रियान्वित किया जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation