देश की दो बड़ी दवा कंपनियों अरबिंदो फार्मा और ग्लेनमार्क में कुल 4187 करोड़ रुपये के संस्थागत विदेशी निवेश को स्वीकृति मिल गई है. आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति ने 7 अप्रैल को इस आशय के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की.
योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए सीसीईए (आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति) के इस निर्णय के बाद अरबिंदो फार्मा लिमिटेड में विदेशी संस्थागत निवेश की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी. अब कंपनी का संस्थागत विदेशी निवेश 27.32 प्रतिशत से 34.32 प्रतिशत हो जाएगा जिससे कंपनी में अतिरिक्त 2165 करोड़ रुपये की पूंजी का अन्तर्वाह होगा. ये पूंजी कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार में सहायक सिद्ध होगी. कंपनी संक्रमणरोधी , हृदय संबंधी और तंत्रिका तंत्र संबंधी क्षेत्रों में विस्तृत रूप में कार्य कर सकेगी.
.
आर्थिक मामलों की संसदीय समिति की स्वीकृति के बाद दवा कंपनी ग्लेनमार्क में विदेशी संस्थागत निवेश 35.07 प्रतिशत से बढ़कर 49 प्रतिशत हो जाएगा जिससे कंपनी को अतिरिक्त 2022 करोड़ पूंजी का लाभ होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation