अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से जुड़ी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी जापानी अंतरिक्ष यात्री अकीहिको होशिदे ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलकर अंतरिक्ष में चहलकदमी करते हुए कूलिंग सिस्टम में अमोनिया गैस के रिसाव को 1 नवंबर 2012 को बंद कर दिया.
सुनीता विलियम्स और जापानी अंतरिक्ष यात्री अकीहिको होशिदे भारतीय समयानुसार शाम 5.59 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकले और 6 घंटे की मेहनत के बाद उन्होंने कूलेन्ट की खराबी को दुरूस्त किया. उन्होंने रिसाव को अलग करने के लिए वहां एक अतिरिक्त रेडियेटर भी लगाया.
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष में यह सातवीं चहलकदमी है, जो करीब साढ़े छह घंटे की थी.
विदित हो कि अंतरिक्ष स्टेशन के 8 विशाल सौर पैनल में से प्रत्येक की अपनी समन्वित ऊर्जा प्रणाली है और उसमें प्रवाहित अमोनिया से पैनल को ठंडा रखने में मदद मिलती है. अगर रिसाव को रोका न जाता तो किसी ऊर्जा चैनलों पर इसका असर पड़ सकता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation