सिंगापुर स्थित नान्यांग तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा बैक्टीरिया विकसित किया है जो अस्पतालों में पैदा होने वाले पी एरियोजिनोसा नामक सुपरबग को खुद ही तलाश कर नष्ट करने में सक्षम है. वैज्ञानिकों ने इस कृत्रिम बैक्टीरिया का नाम सुसाइड बाम्बर रखा है.
सिंगापुर स्थित नान्यांग तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की यह खोज सिंगापुर मेडिकल जर्नल के अगस्त 2011 के तीसरे सप्ताह के अंक में प्रकाशित हुआ. प्रकाशित शोध के अनुसार अस्पतालों में पाए जाने वाले पी एरियोजिनोसा नाम के सुपरबग के प्रभाव में आने वाले मरीजों पर एंटीबायटिक दवाओं का असर होना समाप्त हो जाता है. सुसाइड बाम्बर इनसे लड़ने के लिए ऐसा जहर बनाता है जिसके संपर्क में आते ही पी एरियोजिनोसा सुपरबग नष्ट हो जाता है.
सुसाइड बाम्बर नामक कृत्रिम बैक्टीरिया सुपरबग के नजदीक पहुंचकर खुद ही फूलकर फट जाता है जिससे उसके अंदर का जहर आसपास फैलकर अपना प्रभाव छोड़ देता है. शोधकर्ताओं द्वारा तैयार बैक्टीरिया प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट करने वाले बग की पहचान कर लेता है.
सुसाइड बाम्बर नामक कृत्रिम बैक्टीरिया का प्रयोगशाला में शोध के दौरान यह पाया गया कि इसमें प्रतिरोधक क्षमता को कम करने वाले पी एरियोजिनोसा को 99 प्रतिशत तक नष्ट करने की क्षमता है. इसके अलावा चिपचिपे किस्म के कुछ अन्य बैक्टीरिया को भी यह 90 प्रतिशत तक नष्ट करने में सक्षम है. ज्ञातव्य हो कि इस सुपरबग का संक्रमण गंभीर मरीजों के लिए अक्सर प्राणघातक होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation