अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) टूर चैम्पियनशिप का एकल खिताब 28 अक्टूबर 2012 जीता. फाइनल मुकाबले में सेरेना विलियम्स ने रूस की मारिया शारापोवा को 6-4, 6-3 से पराजित किया. सेरेना विलियम्स को इनामी राशि के रूप में कुल 4900000 डॉलर प्राप्त हुए.
31 वर्षीया सेरेना विलियम्स ने वर्ष 2012 सत्र में विम्बलडन, अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम और लंदन ओलम्पिक में एकल और युगल स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते.
इसके अलावा महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) टूर चैम्पियनशिप की युगल स्पर्धा का खिताब रूस की मारिया किरिलेंको और नादिया पेत्रोवा की जोड़ी ने जीता.
मारिया किरिलेंको और नादिया पेत्रोवा की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हेराडका की जोड़ी को 6-1, 6-4 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation