26 अप्रैल 2015 को सेशेल्स विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का 161वां सदस्य बन गया. इस के साथ ही 90,000 निवासियों की जनसंख्या वाला सेशल्स द्वीपसमूह डब्ल्यूटीओ के सबसे छोटे क्षेत्र वाले सदस्यों में से एक बन गया.
सेशेल्स विश्व व्यापार संगठन द्वारा वर्ष 1995 में स्थापित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की धारा-12 के तहत इन नियमों का पालन करने वाला 33वां राष्ट्र भी है.
सेशेल्स पिछले 20 वर्षों से विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बनने के लिए प्रयासरत था जिसके लिए उसने पहला प्रयास 31 मई 1995 को किया था.
डब्ल्यूटीओ सदस्यों ने सेशेल्स का आग्रह 10 दिसम्बर 2014 को स्वीकार किया. इस निर्णय पर सेशेल्स के पूर्व वित्त, व्यापार तथा निवेश मंत्री पियरे लापोर्ट तथा विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक रॉबर्टो एज्वेदो ने हस्ताक्षर किये.
विश्व व्यापार संगठन
यह विश्व की प्रमुख मौद्रिक संस्था है जो विश्व व्यापार के लिये दिशा-निर्देशों को जारी करती है तथा सदस्य देशों को उनकी आवश्यकता एवं मांग के अनुसार ॠण उपलब्ध कराती है. यह नए व्यापार, समझौतों में बदलाव तथा उन्हें लागू कराने के लिए उत्तरदायी है. भारत भी इसका सदस्य देश है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation