सैन डिएगो में सिखाया जा रहा योग धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं : कैलीफोर्निया न्यायालय

Apr 6, 2015, 17:58 IST

3 अप्रैल 2015 को अमेरिका के कैलिफोर्निया न्यायालय ने फैसला सुनाया कि सैन डिएगो काउंटी स्कूल में सिखाया जा रहा योग किसी धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं करता

3 अप्रैल 2015 को अमेरिका के कैलिफोर्निया न्यायालय ने यह कहकर एक अपील को ख़ारिज कर दिया कि सैन डिएगो काउंटी स्कूल में सिखाया जा रहा योग किसी धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं करता.

जिला न्यायालय 4 ने निचली अदालत के फैसले को सही ठहराते हुए उस मुक़दमे को ख़ारिज कर दिया जिसमें अभिभावकों द्वारा स्कूल में पढ़ाये जा रहे योग को गलत बताकर मुकदमा दायर किया गया था.

अदालत ने कहा कि योग कुछ संदर्भों में धार्मिक हो सकता है, लेकिन एन्सिनितास यूनियन स्कूल डिस्ट्रिक्ट में सिखाये जा रहे योग के बारे में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित किया जा सके कि वे धार्मिक, रहस्यमय या आध्यात्मिक प्रपंचों में लिप्त हैं.


मुकदमा दो छात्रों के माता-पिता द्वारा दायर किया गया था. उनका मानना था कि योग हिंदू धर्म को बढ़ावा देता है और ईसाई धर्म के लिए खतरा हो सकता है. स्कूल प्रशासन ने कहा कि योग शारीरिक शक्ति, लचीलापन और संतुलन को बढ़ावा देने के लिए धर्मनिरपेक्ष तरीके से सिखाया जा रहा है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News