तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी को 6-3, 5-7, 6-3 से पराजित कर तीसरी बार सोनी एरिक्सन चैंपियनशिप 2010 जीत लिया. इसका फाइनल मैच क़तर में 31 अगस्त 2010 को खेला गया.
सत्र के अंत में प्रतिवर्ष खेले जाने वाले इस चैंपियनशिप में उसी सत्र के शीर्ष 8 महिला खिलाडियों एवं 4 महिला डबल टीम को आमंत्रित किया जाता है. वर्ष 2005 से इस चैंपियनशिप को सोनी एरिक्सन प्रायोजित कर रही है, इसलिए इसका नाम सोनी एरिक्सन चैंपियनशिप हो गया. इसके पहले इसका नाम दोहा डब्ल्यूटीए (Women's Tennis Association) टेनिस चैंपियनशिप था. वोमेन टेनिस एसोसिएशन का गठन 1973 में किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation