स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2012-13 हेतु भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया. इससे पहले स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने आर्थिक वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर उम्मीद से बेहतर यानी 5.5 प्रतिशत रहने के बावजूद यह कमी की गई. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की शोध रिपोर्ट 17 सितंबर 2012 को जारी की गई.
इसी तरह वित्त वर्ष 2013-14 हेतु भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को पूर्व के 7.4 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया गया.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा हाल में किए गए उपायों की घोषणा से राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने और विदेशी निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी. लेकिन भारत की आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.
इसके अलावा वर्ष 2012-13 में मानसून सामान्य से कम रहने के कारण भी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वद्धि दर प्रभावित होगी.
विदित हो कि वर्ष 2012 में मॉर्गन स्टेनले ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 5.8 प्रतिशत से घटाकर 5.1 प्रतिशत किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation