स्पेन के राफेल नडाल ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 18 अगस्त 2013 को जीता. राफेल नडाल ने फाइनल में अमेरिका के जॉन इस्नेर को 7-6, 7-6 से पराजित किया. राफेल नडाल ने इससे पहले मांट्रियल में खिताब जीता था. यह पहला अवसर है जब राफेल नडाल ने लगातार दो हार्डकोर्ट टूर्नामेंट जीते.
राफेल नडाल से संबंधित मुख्य तथ्य
• राफेल नडाल ने रोजर्स कप-2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता था. फाइनल में राफेल नडाल ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-2, 6-2 से पराजित किया था.
• राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 9 जून 2013 को जीता था.
• राफेल नडाल ने मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 12 मई 2013 को जीता था. फाइनल में राफेल नडाल ने स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को 6-2, 6-4 से पराजित किया था. राफेल नडाल ने कुल तीन बार मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत है.
• स्पेन के राफेल नडाल ने बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 28 अप्रैल 2013 को जीता था. फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने स्पेन के ही निकोलस अलमाग्रो को 6-4, 6-4 से पराजित किया था.
• राफेल नडाल ने कुल आठ बार बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
• उन्होंने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट-2013 का खिताब 21 अप्रैल 2013 को जीत था.
• राफेल नडाल ने एटीपी मैक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब 2 मार्च 2013 को जीता था.
• उन्होंने इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपन 2013 का खिताब 17 मार्च 2013 को जीता था.
• राफेल नडाल ने बाएं घुटने की चोट से उबरने के बाद फरवरी 2013 में कोर्ट पर वापसी की थी.
महिला एकल वर्ग
सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका ने जीता. बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने अमेरिका की सेरेना विलियम को 2-6, 6-2, 7-6 से पराजित किया. विक्टोरिया अजारेंका ने पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता.
पुरुष युगल वर्ग
सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 के पुरुष युगल वर्ग का खिताब अमेरिका के ब्रायन बंधुओं ने जीता. बॉब और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी को 6-4, 4-6, 10-4 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation