हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वित्तवर्ष 2013-14 के लिए राज्य का बजट 14 मार्च 2013 को पेश किया. यह उनके द्वारा पेश किया गया 16वां बजट है.
हिमाचल प्रदेश बजट 2013-14 की मुख्य विशेषताएं
• कुल बजट घाटा राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 2.85 प्रतिशत रहने का अनुमान.
• इस बजट में 54 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व दिखाया गया.
• वित्तवर्ष 2013-14 के लिए 21767.26 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत.
• 1 अप्रैल 2013 से दूध खरीद मूल्य 17.80 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 18.80 रुपए प्रति लीटर करने का निर्णय.
• प्रत्येक विधायक को 2 लाख रुपए का विवेकाधीन अनुदान कोष का प्रावधान.
• बजट में सिगरेट और बीड़ी पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर को दोगुना कर क्रमश: 36 और 22 प्रतिशत किया गया.
• 10+2 तथा उससे अधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1000 रुपए मासिक का कौशल विकास भत्ता देने का निर्णय.
• शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए कौशल विकास भत्ता 1500 रुपए मासिक होगा.
• स्कूल कैडर के लेक्चरर के लिए पीटीए अनुदान को 7250 रुपए से बढ़ाकर 10875 रुपए करने का प्रस्ताव.
• टीजीटी के लिए इसे 6950 रुपए से बढ़ाकर 10425 रुपए करने का प्रस्ताव.
• सी एंड वी शिक्षकों के लिए इसे 6750 रुपए से 10125 रुपए करने का प्रस्ताव.
• बजट में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 270 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने की योजना.
• राज्य खाद्य सब्सिडी योजना के लिए 175 करोड़ रुपए दिए जाने का प्रस्ताव.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation