भारत विविधताओं का देश है, जहां की सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध इतिहास विदेशी लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके साथ ही भारत में कई ऐसे स्थल हैं, जो वैश्विक पटल पर अपनी विशेष पहचान रखते हैं। इस कड़ी में भारत में मौजूद एक बस टर्मिनल इतना बड़ा है कि वह सिर्फ भारत का नहीं, बल्कि पूरे एशिया में सबसे बड़ा बस टर्मिनल है। कौन-सा है यह बस टर्मिनल और भारत के किस शहर में है स्थित, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
पढ़ेंः भारत के किस राज्य का कौन-सा जिला है सबसे बड़ा, जानें
एशिया का सबसे बड़ा बस टर्मिनल
एशिया के सबसे बड़े बस टर्मिनल की बात करें, तो यह चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनल है। यह बस टर्मिनल अंतर-राज्यीय बस सेवाएं प्रदान करता है।
कितने एकड़ में फैला हुआ है बस टर्मिनल
चेन्नई का यह बस स्टैंड करीब 37 एकड़ में फैला हुआ है, जो कि इसे एशिया का सबसे बड़ा बस टर्मिनल होने का तमगा प्रदान करता है। इसके साथ ही इस टर्मिनल को अपनी गुणवत्ता के लिए आईएसओ प्रमाण पत्र भी मिला है।
कितनी बसों का होता है संचालन
बस टर्मिनल एक दिन में दो हजार बसें और करीब दो लाख यात्रियों का प्रबंधन कर सकता है। हालांकि, वर्तमान में यहां पर प्रतिदिन दो लाख से अधिक यात्री सफर के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ ही एक ही समय पर 500 से अधिक बसों का संचानल किया जाता है और दिनभर में दो हजार से अधिक बसों का संचालन होता है।
बस टर्मिलन में मौजूद हैं तीन होटल
यह बस टर्मिनल इतना बड़ा है कि यहां लोगों के ठहरने के लिए तीन होटल मौजूद हैं। इसके अलावा यहां 10 लॉकर रूम, सुपर मार्केट, कई भोजनालय और एटीएम सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं।
टर्मिनल में बना है चाइल्ड-फ्रैंडली सेंटर
यह बस टर्मिनल इतना बड़ा है कि प्रतिदिन यहां कोई व्यक्ति अपने किसी परिचित से बिछड़ जाता है। खासतौर पर बच्चों के बिछड़ने की समस्या को देखते हुए यहां पर चेन्नई पुलिस द्वारा चाइल्ड-फ्रैंडली सेंटर बनाया गया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation