दुनिया की 7 सबसे बड़ी चीजें कौन सी हैं

Feb 4, 2020, 12:44 IST

इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि जब भी हम कुछ अलग चीजों को देखते है तो तुरंत आकर्षित हो जाते हैं, चाहे वो छोटी से छोटी ही क्यों ना हो या फिर बड़ी से बड़ी. आइये इस लेख के माध्यम से दुनिया की 7 सबसे बड़ी चीजों के बारे में अध्ययन करते हैं.

Biggest things in the World
Biggest things in the World

हम सब बड़ी से बड़ी या छोटी से छोटी यानी कुछ अलग दिखने वाली चीजों से  प्रभावित हो जाते हैं चाहे वो प्राक्रतिक हो या मानव निर्मित. आजकाल विकास के साथ-साथ नई प्रकार की तकनीकों का भी आगमन हुआ है जिसके कारण असंभव चीजों को भी संभव किया जा रहा है. इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि इन बड़ी-बड़ी चीजों को देखकर हम खुद छोटे लगते हैं और उसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं.

आइये इस लेख के माध्यम से विश्व में 10 सबसे बड़ी चीजों के बारे में अध्ययन करते हैं, जिनका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में नाम है या फिर अलग प्रकार से बनाए गए हैं.

1. स्ट्रैटोलॉन्च (Stratolaunch) - दुनिया का सबसे बड़ा विमान


Source: www.wired.com

दुनिया के सबसे बड़े विमान स्ट्रैटोलॉन्च का वजन 2.26 लाख किलो है. ये अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने का काम करेगा और 24 घंटे के भीतर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में रसद सामग्री भी पहुंचाएगा. इस विमान के विंगस्पैन की लंबाई 375 फीट है, जो एक फुटबॉल फील्ड की लंबाई से भी ज्यादा है. वहीं इसकी चौड़ाई 12.5 फीट है, जो गोल पोस्ट के बराबर है. माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर पॉल एलेन इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं.

हम आपको बता दें कि पूरा विमान 2 अलग-अलग केबिन में बंटा हुआ है. दोनों केबिन के बीच का हिस्सा एक लॉन्चपैड की तरह इस्तेमाल होगा और ये हिस्सा ही उड़ान के दौरान रॉकेट को संभालने का काम करेगा. दोनों केबिन में अपने-अपने कॉकपिट हैं. दाएं कॉकपिट में 1-1 पायलट, को-पायलट और फ्लाइट इंजीनियर के लिए जगह है. वहीं बायां कॉकपिट खाली रहेगा. इसका इस्तेमाल आपातकाल में किया जा सकेगा.

2. दुनिया में वाइन की सबसे बड़ी बोतल


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के अनुसार, वाइन की सबसे बड़ी बोतल आंद्रे वोगल (Andre Vogel) द्वारा बनाई गई थी. यह 4.17 मीटर लंबी है और इसका व्यास 1.21 मीटर है. इसमें 3,094 लीटर वाइन आ जाती है. इसको 20 अक्टूबर, 2014 को स्विट्जरलैंड के लिसाच में मापा गया था.

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक बॉर्डर्स कौन से हैं?

3. सैन अल्फोंसो डेल मार (San Alfonso del Mar ) - दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल


Source: www. 3lstories.com

8 हेक्टेयर (19.77 एकड़) के कुल क्षेत्रफल के साथ लंबाई में 1,013 मीटर (3,324 फीट), चिली के अल्गारोबो में सैन अल्फोंसो डेल मार रिज़ॉर्ट में स्विमिंग पूल दुनिया का सबसे बड़ा है. इसे दिसंबर 2006 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में क्षेत्र के आधार पर सबसे बड़ा स्विमिंग पूल के रूप में आधिकारिक तौर पर सूचीबद्ध किया गया था.

पूल में 250 मिलियन लीटर (66 मिलियन गैलन) पानी आता है और यह लगभग 6,000 और 8 मीटर लंबे पूल के बराबर है. यह पूल की तुलना में एक बड़ी नदी की तरह दिखता है. सैंटियागो से लगभग 90 किलोमीटर (56 मील) दूर पर ये स्थित है और सैन अल्फोंसो डेल मार दुनिया भर से चिली और पर्यटकों दोनों के लिए एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण और लोकप्रिय गंतव्य है.

4. बेलाज 75710 (Belaz 75710) - दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड ने ट्रक बेलाज -75710 को दुनिया का सबसे बड़ा दो-धूरी डम्पर ट्रक के रूप में दर्ज किया है. ये 450 मीट्रिक टन से अधिक सामग्री परिवहन करने में सक्षम है. हम आपको बता दें कि यह पूरी तरह से ईंधन और सात लोडेड एयरबस A320-200 विमानों के बराबर है. ट्रक सीमेंस से 1,200 किलोवाट की चार इलेक्ट्रिक मोटरों द्वारा संचालित की जाती है. इस प्रणाली में 16-सिलेंडर वाले दो डीजल इंजन का उपयोग किया जाता है, जिनमें से प्रत्येक लगभग 1,700 किलोवाट के उत्पादन के साथ होता है. साथ में ये ऊर्जा भी प्रदान करते हैं जो विशाल टायर को आगे बढ़ाने के लिए विद्युत ड्राइव प्रदान करते  हैं. इसका परिक्षण Zhodino, बेलारूस में 22 जनवरी, 2014 को किया गया था.

5. न्यू सेंचुरी ग्लोबल कॉम्प्लेक्स, चीन (New Century Global Complex) - दुनिया की सबसे बड़ी इमारत


न्यू सेंचुरी ग्लोबल कॉम्प्लेक्स चेंगदू (Chengdu), चीन में स्थित है. इसको 1 जुलाई, 2013 को खोला गया था. इसका अनुमानित आकार 328 फीट (100 मीटर) ऊंचा, 1,640 फीट (500 मीटर) लंबा, और 1,312 फीट (400 मीटर) चौड़ा है. इसमें 18,900,000 वर्ग फुट (1,760,000 वर्ग मीटर) फ्लोर स्पेस है .

हम आपको बता दें कि बुर्ज खालिफा, दुबई का सबसे लम्बी इमारत है, लेकिन 18.9 मिलियन वर्ग फुट के फर्श के क्षेत्र के साथ, न्यू सेंचुरी ग्लोबल कॉम्प्लेक्स इमारत सबसे बड़ी है. इसमें होटल, एक विश्वविद्यालय और यहां तक कि एक कृत्रिम समुद्र तट भी हैं. यह इमारत इतनी बड़ी है कि यह 20 सिडनी ओपेरा हाउसों में सक्षम आवास है और वाशिंगटन, डी.सी. में पेंटागन के लगभग तीन गुना आकार का है.

भारत के 10 सबसे अमीर राज्य कौन से हैं

6. Spring Temple Buddha - दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति


यह हेनान, चीन में 153 मीटर की उंचाई को मापने वाली दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा है. 1997 में शुरू होकर इस प्रतिमा का निर्माण वर्ष 2008 में पूरा हुआ था. यह प्रतिमा 20 मीटर के लंबे लोटस सिंघासन पर खड़ी है, जिसमें तांबे के 1100 टुकड़े शामिल हैं. क्या आप जानते हैं कि वसंत मंदिर बुद्ध के निर्माण के लिए 55 मिलियन डॉलर का अनुमान लगाया गया था.

7. दुनिया का सबसे बड़ा पिज्जा


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक सबसे बड़ा पिज्जा 1,261.65 वर्ग मीटर (13,580.28 फीट²) के क्षेत्र में फैला हुआ है और रोम, इटली में फिएरा रोमा (Fiera Roma) में NIPfood से डोविलीओ नारदी (Dovilio Nardi), एंड्रिया मन्नोची (Andrea Mannocchi), मार्को नारदी (Marco Nardi), मटेयो नारदी (Matteo Nardi)और मटेयो गियानोट (Matteo Giannotte) (सभी इटली) द्वारा 13 दिसंबर, 2012 को तैयार किया गया था. इस पिज्जा का नाम "ओटाविया" "Ottavia" है और यह 100% ग्लूटेन मुक्त है.

तो ये थी दुनिया की 7 सबसे बड़ी चीज़े जिन्हें जानकर आपको आश्चर्य जरुर हुआ होगा.

भारत में विदेशी पर्यटक सबसे ज्यादा कहां एकत्रित होते हैं?

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News