Current Affairs Quiz In Hindi 10 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 10 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत का 58वां टाइगर रिज़र्व, एक्सरसाइज खंजर-XII से जुड़े सवाल शामिल है.
1. बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना के एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान का दौरा करने वाले पहले रक्षा मंत्री कौन बने है?
(a) एस जय शंकर
(b) राजनाथ सिंह
(c) अमित शाह
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
2. विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) बेंगलुरु
(d) वाराणसी
3. भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज खंजर-XII का आयोजन कर रहा है?
(a) मंगोलिया
(b) नेपाल
(c) वियतनाम
(d) किर्गिस्तान
4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) भारत
(b) न्यूजीलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
5. भारत का 58वां टाइगर रिज़र्व किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर:-
1. (b) राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 मार्च, 2025 को कर्नाटक के बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान (आईएएम) का दौरा किया. संस्थान का दौरा करने वाले पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पायलट प्रशिक्षण और एयरोमेडिकल अनुसंधान में आईएएम की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई.
2. (b) मुंबई
मुंबई में 1 से 4 मई, 2025 तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का उद्घाटन किया जाएगा. यह आयोजन भारत सरकार द्वारा भारत को मीडिया और मनोरंजन के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है.
3. (d) किर्गिस्तान
भारत-किर्गिस्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर-XII (KHANJAR-XII) एक महत्वपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो भारत और किर्गिस्तान के बीच बढ़ते सामरिक और रक्षा सहयोग को दर्शाता है. यह अभ्यास 10 से 23 मार्च, 2025 तक किर्गिस्तान में आयोजित किया जाएगा.
4. (a) भारत
भारत ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की पहली चैंपियंस ट्रॉफी जीत है, जबकि रोहित और विराट का यह चौथा आईसीसी खिताब बना. फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया, वहीं रचिन रवीन्द्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
5. (c) मध्य प्रदेश
वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, मध्य प्रदेश के माधव नेशनल पार्क को 9 मार्च, 2025 को आधिकारिक तौर पर भारत का 58वां टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह घोषणा की, जो देश की बायोडायवर्सिटी की रक्षा और संरक्षण के लिए चल रहे प्रयासों में एक और मील का पत्थर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation