Current Affairs Quiz In Hindi 21 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 21 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में वर्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025, वर्ल्ड फ़ॉरेस्ट डे, सेंट्रल एशियन यूथ डेलीगेशन से जुड़े सवाल शामिल है.
1. सेंट्रल एशियन यूथ डेलीगेशन की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है?
(a) नेपाल
(b) फिलीपींस
(c) भारत
(d) वियतनाम
2. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय विजेता टीम को BCCI ने कितने करोड़ नकद पुरस्कार की घोषणा की है?
(a) 20 करोड़
(b) 37 करोड़
(c) 45 करोड़
(d) 58 करोड़
3. हाल ही में किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम लांच किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय
4. वर्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में भारत किस स्थान पर है?
(a) 126वें
(b) 120वें
(c) 118वें
(d) 115वें
5. अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 23 मार्च
उत्तर:-
1. (c) भारत
केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय, अंतर्राष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (आईवाईईपी) के तहत 22 से 28 मार्च 2025 तक भारत में तीसरे मध्य एशियाई युवा प्रतिनिधिमंडल (Central Asian Youth Delegation) की मेज़बानी करने जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य युवा सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और भारत और मध्य एशियाई देशों - कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज़बेकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों को मज़बूत करना है.
2. (d) 58 करोड़
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. यह इनाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से प्राप्त पुरस्कार राशि का लगभग तीन गुना है, जो लगभग 19.45 करोड़ रुपये थी.
3. (d) आयुष मंत्रालय
आयुष मंत्रालय ने 18 मार्च 2025 को 'राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम' के पहले बैच की शुरुआत की. इस पहल का उद्देश्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों में 'सेवा भाव' को मजबूत करना है, ताकि एक जवाबदेह और नागरिक केंद्रित कार्य संस्कृति विकसित की जा सके और उनकी सोच में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके.
4. (c) 118वें
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में भारत को 147 देशों में 118वें स्थान पर रखा गया है, जो 2023 में 126वें स्थान से थोड़े सुधार को दर्शाता है. इस सुधार के बावजूद, भारत अभी भी कई देशों से पीछे है, जिनमें यूक्रेन और इजरायल जैसे संघर्ष प्रभावित देश भी शामिल हैं. वहीं फिनलैंड ने लगातार आठवें साल दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है.
5. (c) 21 मार्च
हर वर्ष 21 मार्च को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस वनों के संरक्षण और हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी अहम भूमिका को रेखांकित करता है. इस वर्ष की थीम "वन और भोजन" (Forests and Food) है, जो वनों के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा और जैव विविधता के आपसी संबंधों को उजागर करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation