भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत में क्रिकेट के विकास के लिए एक राष्ट्रीय प्रबंधकीय निकाय (National Governing Body) है. बीसीसीआई का निर्माण दिसंबर 1928 में तमिलनाडु सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत एक 'सोसाइटी' के रूप में हुआ था. BCCI का मुख्यालय मुंबई में है.
बीसीसीआई भारत का सबसे अमीर खेल निकाय और दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. बीसीसीआई अपने वित्त के लिए भारत सरकार पर निर्भर नहीं है. अतः BCCI एक सरकारी बॉडी नहीं है.
बीसीसीआई का अपना संविधान है जिसमें बोर्ड के सुचारु संचालन और खिलाड़ियों और प्रशासकों के लिए नियमों और दिशा निर्देशों के बारे में बताया गया है.
ओप्पो भारतीय क्रिकेट टीम का स्पोंसर है जिसनें यह अधिकार 1,079 करोड़ की लागत से पांच साल की अवधि के लिए खरीदे हैं. जबकि टीम के आधिकारिक ‘किट’ के प्रायोजन अधिकार 2016 से 2020 तक 5 वर्षों के लिए 370 करोड़ में “नाइक” कंपनी को दिए गये हैं.
आइये अब BCCI के बारे में रोचक तथ्यों को जानते हैं;
1. BCCI का 'लोगो' अंग्रेजों द्वारा शुरू किये गये एक आवर्ड 'Order of the Star of India' से लिया गया है.
2. BCCI का मुख्यालय वानखेड़े स्टेडियम, चर्चगेट, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है.
3. भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजक ओप्पो है, जिसका टाइटल प्रायोजक पेटीएम है, ‘किट’ प्रायोजक नाइक है, जबकि आधिकारिक साझेदार हैं; पेप्सी, हुंडई, जनलक्ष्मी हैं और आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स हैं.
4. BCCI का अपना संविधान है जिसमें खिलाड़ियों और प्रशासकों के लिए नियमों और निर्देशों को बताया गया है.
5. BCCI की ऑपरेटिंग आय 10,000 करोड़ (US $ 1.4 बिलियन) (FY 2017-18) है.
6. BCCI को ICC से मान्यता प्राप्त है जबकि यह एशियाई क्रिकेट परिषद से भी क्षेत्रीय जुड़ाव रखता है.
7. भारतीय क्रिकेट टीम का सहायक स्टाफ है;
a. मुख्य कोच - रवि शास्त्री
b. बल्लेबाजी कोच - संजय बांगर
c. बॉलिंग कोच - भरत अरुण
d. क्षेत्ररक्षण कोच - रामकृष्णन श्रीधर
e. महिला टीम के कोच- वोर्केरी रमन
f. प्रबंधक - सुनील सुब्रमण्यम (भारत)
g. ट्रेनर - बसु शंकर (भारत)
h. फिजियो - पैट्रिक फरहार्ट (ऑस्ट्रेलिया)
i. चीफ सिलेक्टर: एमएसके प्रसाद
8. बीसीसीआई निम्नलिखित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है:
a. इंडियन प्रीमियर लीग
b. रणजी ट्रॉफी
c. दलीप ट्रॉफी
d. देवधर ट्रॉफी
e. BCCI कॉर्पोरेट ट्रॉफी
f. विजय हजारे ट्रॉफी
g. सैयद मुश्ताक अली ट्रोफ़
h. ईरानी कप
i. NKP साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी
j. सीनियर महिला वन डे लीग
k. सीनियर महिला टी 20 लीग
9. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सर्वोच्च पद है, जो भारत में क्रिकेट के लिए जिम्मेदार संस्था है.
10 . वर्तमान में CK खन्ना कार्यवाहक BCCI अध्यक्ष हैं और अमिताभ चौधरी कार्यवाहक सचिव हैं.
न्यायमूर्ती लोढ़ा समिति की सिफारिसों के कारण BCCI के पास कोई स्थायी अध्यक्ष नहीं है. वर्तमान में BCCI पूर्व सीएजी श्री विनोद राय के नेतृत्व वाली प्रशासकों की समिति द्वारा चलाया जा रहा है.
अपने स्थायी अध्यक्ष की अनुपस्थिति के बावजूद बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट के हितों की रक्षा के लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है. शायद यही कारण है कि दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड में इसका वर्चस्व है.
ICC किस आधार पर खिलाडियों की रैंकिंग जारी करता है?
भारतीय क्रिकेट खिलाडियों की टी-शर्ट का नम्बर कैसे तय होता है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation