मार्च 2020 में महत्वपूर्ण दिनों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Mar 5, 2020, 13:05 IST

मार्च के महीने में कई इवेंट्स, महत्वपूर्ण दिन, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर मनाएं जाते हैं. आइये इस प्रश्नोतरी को हल करते हैं जो मार्च में पड़ने वाले विभिन्न इवेंट्स पर आधारित है.

GK Quiz on Important days in March 2020 in hindi
GK Quiz on Important days in March 2020 in hindi

मार्टियस (Martius) से, मार्च का नाम लिया गया है जो कि सबसे शुरुआती रोमन कैलेंडर का पहला महीना है. मार्च साल का तीसरा महीना होता है. वसंत की मौसम संबंधी शुरुआत उत्तरी गोलार्ध में मार्च के पहले दिन से ही होती है. मार्च में महिलाओं को समर्पित प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जाता है.

1.  विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day ) मार्च में किस दिन मनाया जाता है?
A. 1 मार्च
B. 4 मार्च
C. 7 मार्च
D. 10 मार्च
Ans. A
व्याख्या: विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day) हर साल 1 मार्च को मनाया जाता है. 1990 में, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन (ICDO) ने 1 मार्च को इस दिन को मनाने का फैसला किया था.

2. 3 मार्च को किस महत्वपूर्ण दिन के रूप में मनाया जाता है?
A. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day)
B. विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day)
C. Zero Discrimination Day
D. वैश्विक परिवार दिवस (Global Family Day)
Ans. B
व्याख्या: बहरेपन से बचाव के उपायों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है.

3. मार्च के दूसरे बुधवार को ..... के रूप में मनाया जाता है.
A. मॉरीशस दिवस (Mauritius Day)
B. अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस (International Water Day)
C. नो स्मोकिंग डे (No Smoking Day)
D. अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस (International Volunteer Day)
Ans. C
व्याख्या: हर साल मार्च में दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है. इस साल यह 11 मार्च को मनाया जाएगा.

4. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 का थीम क्या है?
A. "I am Generation Equality: Realizing Women's Rights”
B. "The Time is Now: Rural and urban activists transforming women’s lives”.
C. "Balance for Better"
D. "Focus on Gender Equality"
Ans. A
व्याख्या: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 का थीम है "I am Generation Equality: Realizing Women's Rights”.

5. CISF स्थापना दिवस मार्च में किस दिन पड़ता है?
A. 5 मार्च
B. 7 मार्च
C. 8 मार्च
D. 10 मार्च
Ans. D
व्याख्या: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) स्थापना दिवस 10 मार्च को मनाया जाता है. 1969 में, CISF की स्थापना भारत की संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी.

6. पाई दिवस कब मनाया जाता है?
A. 12 मार्च
B. 14 मार्च
C. 16 मार्च
D. 19 मार्च
Ans. B
व्याख्या: पाई दिवस 14 मार्च को दुनिया भर में मनाया जाता है. पाई निरंतर मूल्य का प्रतिनिधित्व करती है और गणित में प्रयुक्त प्रतीक है.

7.  संत रामकृष्ण की जयंती मार्च में किस दिन मनाई जाती है?
A. 8 मार्च
B. 13 मार्च
C. 16 मार्च
D. 18 मार्च
Ans. A
व्याख्या: संत रामकृष्ण की जयंती 8 मार्च को मनाई जाती है.

8. 20 मार्च को किस दिन के रूप में मनाया जाता है?
A. विश्व वानिकी दिवस (World Forestry Day)
B. अंतर्राष्ट्रीय ख़ुशी दिवस (International Day of Happiness)
C. भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day)
D. विश्व विकलांग दिवस (World Day of Handicapped)
Ans. B
व्याख्या: हर साल 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय ख़ुशी दिवस मनाया जाता है. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2013 से मनाया जा रहा है.

9. 21 मार्च को किस दिन के रूप में मनाया जाता है?
A. विश्व वानिकी दिवस (World Forestry Day)
B. विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस (World Down Syndrome Day)
C. विश्व कविता दिवस (World Poetry Day)
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
व्याख्या: विश्व वानिकी दिवस, विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस और विश्व कविता दिवस सभी 21 मार्च को मनाए जाते हैं.

10. मार्च में किस तारीख को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है?
A. 20 मार्च
B. 22 मार्च
C. 24 मार्च
D. 28 मार्च
Ans. C
व्याख्या: विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस 24 मार्च को मनाया जाता है ताकि लोगों को टीबी और उसके प्रभाव के बारे में शिक्षित किया जा सके.

तो, ये मार्च 2020 में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिन हैं जो कई परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेंगे और आपके ज्ञान को भी बढ़ाएंगे.

मार्च 2020: महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिनों की सूची

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News