भारतीय रेलवे के पास वर्तमान में 68000 किलोमीटर से अधिक का नेटवर्क है। इस नेटवर्क पर प्रतिदिन 13 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें करोड़ों यात्री सफर करते हैं। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन कई टन माल की ढुलाई भी रेलवे के माध्यम से होती है, जिससे देश के आर्थिक विकास के पहिये को रफ्तार मिलती है।
यही वजह है कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है। रेलवे में आपने भी कई बार रिजर्वेशन टिकट बुक किया होगा। हालांकि, कई बार हमें अंतिम समय पर बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जरूरत पड़ जाती है।
ऐसे में बोर्डिंग स्टेशन बदलवाने के लिए बार-बार टिकट घर के चक्कर लगाने की जरूत नहीं है, बल्कि घर बैठे ही यह काम हो सकता है। क्या है इसका तरीका, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए क्या जरूरी
यदि आपने अपना टिकट रेलवे काउंटर से खरीदा है, तो इसमें कोई समस्या नहीं है। आप तब भी बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें, जिस समय आप टिकट खरीदें, उस समय आपको मोबाइल नंबर जरूर दर्ज कराना है।
घर बैठे कैसे बदल सकते हैं रेलवे बोर्डिंग स्टेशन
-आपको सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक की वेबसाइट पर जाना है।
-यहां पहुंचने के बाद आपको ‘TransactionType’ पर क्लिक कर ‘Boarding Point Change’ का विकल्प चुनना है।
-पोर्टल खुलने पर आपको अपना PNR नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही यहां लिखे नियम और शर्ते पढ़ लें। इसके बाद चेक बॉक्स पर टिक करें।
-सबमिट करने के बाद आपके पंजीकृत नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
-ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें।
-उपरोक्त प्रक्रिया के बाद आपको अपने PNR की पूरी जानकारी दिखेगी।
-अब आप लिस्ट में पहुंच अपना बोर्डिंग स्टेशन चुन सकते हैं।
-स्टेशन चुनने के कुछ समय बाद आपका नया बोर्डिंग स्टेशन अपडेट हो जाएगा।
किन बातों का रखें ध्यान
-बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव ट्रेन का चार्ट बनने से पहले किया जाता है।
-यदि आपने ट्रेन प्रास्थान के 24 घंटे के भीतर बोर्डिंग स्टेशन बदला है, तो आपको सामान्य स्थिति में रिफंड नहीं मिलेगा। हालांकि, ट्रेन रद्द होने या फिर तीन घंटे से अधिक की देरी में ही पैसे रिफंड होंगे।
-यदि आपने बोर्डिंग स्टेशन बदल दिया है, तो अब आप पुराने बोर्डिंग स्टेशन से यात्रा नहीं कर सकते हैं। यदि आप टीटीई द्वारा उक्त स्टेशन पर पकड़े जाते हैं, तो आपको जुर्माना देना होगा।
-यदि आपने टिकट नो सीट बर्थ बुकिंग के लिए किया है, तो आप बोर्डिंग स्टेशन में ऑनलाइन बदलाव नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको टिकट काउंटर ही जाना होगा।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः ट्रेन में बैठते ही मिलती हैं ये सुविधाएं, यहां जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation