Whatsapp Update: बिना ‘Seen’ किए आप देख सकते हैं किसी का ‘Whatsapp Status’

Whatsapp Status Update: व्हाट्सएप ने लोगों के बीच का फ़िल्टर गायब कर दिया. ये चलन जहां कई मायनों में अच्छा है तो वहीँ बुरा भी. ऐसे में व्हाट्सएप में हुए नए अपडेट के बाद लोगों के पास मौका है कि वो बिना अपने दोस्तों और परिचितों को बताए उनका स्टेटस देख सकते हैं. और सबसे बड़ी बात है कि इसे करने के एक नहीं बल्कि अनेकको तरीकें हैं.
There are two more 🆕 privacy features rolling out soon:
— WhatsApp (@WhatsApp) August 10, 2022
1️⃣ Online presence puts you in control of who can and can't see when you're online.
2️⃣ Screenshot blocking for view once means your photos and videos will be protected from screenshots.
पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, अब सबकी जानकारी सोशल मीडिया पर अवेलेबल है. एक दुसरे की लाइफ का अपडेट रखने और देने के लिए आज लोग सबसे ज्यादा व्हाट्सएप स्टेटस का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई बार हम उन लोगों का भी स्टेटस देख लेते हैं जिनको हम या जो हमें पसंद नहीं करते. इसलिए इस समस्या का समाधान व्हाट्सएप के नए अपडेट ने ढूंढ निकला है. अब कोई भी बिना दूसरे व्यक्ति के व्यूअर लिस्ट में आये उनका स्टेटस सीन कर सकता है. इसका सबसे आसान तरीका है Read Receipts को ऑफ़ कर देना.
पहला तरीका: Read Receipts को बंद कर दें
Read Receipt, व्हाट्सएप का ये फीचर बेहद ही जरुरी है. ये न सिर्फ आपका नाम ‘Viewer List’ में दिखाता और छुपाता है पर आपकी ‘Viewer List’ को मेन्टेन भी करता है. Read Receipt को एक बार बंद करने के बाद आप किसी का भी स्टेटस बिना उनको जानकारी दिए देख सकते हैं. इसे टर्न ऑफ़ करने के स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं:
- अपना व्हाट्सएप ओपन करें .
- राईट साइड में बने मेनू ( थ्री डॉट ) आप्शन पर क्लिक करें.
- अब इसके बाद सेटिंग में जाएं.
- सेटिंग में जाने के बाद अकाउंट पर क्लिक करें.
- इसके बाद प्राइवेसी आप्शन पर क्लिक करें.
- अब Read Receipt के आगे लगे ग्रीन टिक को हटा दें.
इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप जब भी किसी और का स्टेटस देखेंगे उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी. बता दें कि ये आप्शन एंड्राइड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए मौजूद हैं.
दूसरा तरीका: Incognito Mode की मदद से
Incognito Mode एक ऐसा ब्राउज़िंग आप्शन जो आपकी सर्च हिस्ट्री को सेव नहीं करता है. ऐसे में जब आप किसी साईट या एप का इस्तमाल incognito mode में करते हैं उसकी सारी जानकारी incognito mode के बंद होते ही डिलीट हो जाती है. ऐसे में यूजर्स incognito mode का इस्तेमाल करके बिना दुसरे व्यक्ति को जानकारी दिए उनका व्हाट्सएप स्टेटस देख सकते हैं. इसके लिए कुछ बेहद ही सरल स्टेप्स हैं:
- अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर incognito mode ऑन करें.
- व्हाट्सएप इस ब्राउज़र में ओपन करें.
- अब आप किसी भी यूजर का व्हाट्सएप स्टेटस देख सकते हैं.
- ध्यान रहे कि एक तय समय के बाद आप incognito mode को बंद कर दें.
तीसरा तरीका: फाइल मेनेजर का इस्तेमाल कर देखें व्हाट्सएप स्टेटस
एंड्राइड का इस्तेमाल करने वाले लोग फ़ोन में मौजूद फाइल मेनेजर की मदद से व्हाट्सएप स्टेटस देख सकते हैं. दरअसल, फाइल मेनेजर में एक हिडन फोल्डर होता है जहां व्हाट्सएप ऑटोमेटिकली सभी इमेज डाउनलोड कर स्टोर करता है. यही कारण है कि बहुत कम स्टेप्स का इस्तेमाल कर यूजर्स किसी के भी व्हाट्सएप स्टेटस को देख सकते हैं.
- फ़ोन में मौजूद फाइल मेनेजर को ओपन करें.
- इंटरनल स्टोरेज में मौजूद व्हाट्सएप के आप्शन पर क्लिक करें.
- यहां मीडिया फोल्डर में ‘Status’ का फोल्डर सर्च करें.
- आपके कॉन्टेक्ट्स द्वारा शेयर किए गए हर स्टेटस की इमेज यहां स्टोर होती है.
- अगर ‘Status’ फोल्डर नहीं मिलता है तो फाइल मेनेजर की सेटिंग में जाकर ‘Show Hidden Files’ को इनेबल कर दें.
- Status फोल्डर दिखने लगेगा.