भारत बनाम न्यूजीलैंड: विश्व कप मैच रिकॉर्ड

Jul 10, 2019, 11:39 IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला आज 9-10 जुलाई को  होगा. इस दोनों टीमों के बीच लीग मैच बारिश के कारण नही खेला जा सका था. पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला 16 वर्ष पहले खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड की टीम जीती थी. इन दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक 7 मुकाबले खेले गये हैं जिसमें भारत ने 3 और न्यूजीलैंड ने 4 मैच जीते हैं.

ICC World Cup 2019
ICC World Cup 2019

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई 1974 से एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेल रही है, जबकि न्यूजीलैंड फरवरी 1973 से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट खेल रहा है. भारत और न्यूजीलैंड 1975 से ICC क्रिकेट विश्व कप में भाग ले रहे हैं. भारत ने दो विश्व कप जीते हैं लेकिन न्यूजीलैंड अभी भी अपने पहले विश्व कप जीतने का इंतजार कर रहा है.

इन दोनों टीमों के बीच विश्व कप का अगला मैच 9-10 जुलाई  2019 को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा.

यह सभी विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच 8वां मैच होगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने थीं, जिसमें से भारत ने 3 और न्यूजीलैंड ने 4 मैच जीते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की 2003 विश्व कप में भिडंत

इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच विश्व कप 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से (56 गेंद शेष रहते) हराया था. न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में सिर्फ 145 रन बनाए और भारत ने न्यूजीलैंड को आराम से हरा दिया थ. भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने आठ ओवर में 52 रन देकर चार विकेट लिए थे.

इस मैच का स्कोर कार्ड इस प्रकार है;

india and new zealand score
भारत और न्यूजीलैंड को क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वर्तमान में भारत आईसीसी रेटिंग तालिका में 2nd स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड 4th स्थान पर है.
दोनों देशों के बीच मुख्य आंकड़े इस प्रकार हैं;

              आइटम

भारत जीता

न्यूजीलैंड जीता

   विश्व कप में दोनों के बीच मैच  (7)

3

4

   टाई

0

0

  कोई परिणाम नहीं  

0

0

  कुल एकदिवसीय मैच (106)

55

45

  टाई

1

1

  कोई परिणाम नहीं  

5

5

  आईसीसी टीम रैंकिंग

2

4

  पहला विश्व कप कब खेला

1975

1975

  विश्व कप में कुल जीत

46 (lost 27)

48 (lost 30)

 विश्व कप ट्राफियां 

2

0

वर्तमान में भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों इन-फॉर्म टीमें हैं और दोनों टीमों में उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं.

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी;

विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जे. बुमराह

न्यूजीलैंड के प्रमुख खिलाड़ी

केन विलियमसन, रॉस टेलर, मार्टिन गुप्टिल, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

चूंकि क्रिकेट विश्व कप में दोनों टीमों ने पिछले 16 सालों से एक-दूसरे का सामना नहीं किया है। इसलिए मैच के विजेता की भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है. लेकिन यह काफी स्पष्ट है कि यह मैच इस विश्व कप के सबसे रोमांचक मैचों में से एक होगा यदि बारिश खेल में बाधा नहीं डालती है.

क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन से हैं?

क्रिकेट में विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News