Indian Railway Baby Berth: इस साल मदर्स डे पर, उत्तर रेलवे के दिल्ली और लखनऊ डिवीजनों ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत शिशुओं के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फोल्डेबल 'बेबी बर्थ' की शुरुआत की गई. इन्हें ट्रायल के लिए लखनऊ मेल की लोअर बर्थ में बेबी सीट को लगाया गया है. इस तरह की यह रेलवे की पहली पहल है. ये उन महिलाओं यात्रियों के लिए है जो छोटे बच्चों के साथ सफर करती हैं ताकि उन्हें दिक्कत ना हो. फिलहाल ये सुविधा एक ट्रेन में शुरू की गई है. यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया और फीडबैक के आधार पर यह सुविधा अन्य ट्रेनों में भी बढ़ाई जाएगी.
हालांकि, पहल की सराहना करते हुए कई लोगों ने डिजाइन में खामियों की ओर इशारा भी किया और सोचा कि क्या इसे स्थापित करने से पहले किसी मां से सलाह ली गई थी.
READ| जानें 'श्री रामायण यात्रा' ट्रेन के जरिए आप किन देशों और किन जगहों का सफर कर सकेंगे
आइये अब इन 'बेबी बर्थ' के बारे में जानते हैं
लखनऊ मेल जो दिल्ली और लखनऊ के बीच चलती है की लोअर बर्थ में बच्चों के लिए फोल्डेबल बर्थ को लगाया गया है जिनकी लंबाई 770 मिमी, चौड़ाई 255 मिमी और ऊंचाई 76.2 मिमी है ताकि शिशु और माता-पिता को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
ये बर्थ माता-पिता के लिए एक अतिरिक्त स्थान प्रदान करती है ताकि वे अपने छोटे बच्चे को आसानी से लिटा सकें बिना किसी परेशानी के. बच्चों को यात्रा के दौरान गिरने से बचाने के लिए बर्थ में एक स्टॉपर भी लगाया गया है. जब माता-पिता को बेबी बर्थ की आवश्यकता नहीं होगी तो आसानी से इसे फोल्ड किया जा सकेगा. इसके बाद वे नार्मल सीट की तरह बन जाएगी.
"मदर्स डे पर, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल. कोच नंबर 194129/B4, बर्थ नंबर 12 और 60 में प्रायोगिक आधार पर एक बेबी बर्थ की शुरुआत की. इससे माताओं को अपने बच्चों के साथ यात्रा करने में सुविधा होगी. फिटेड बेबी सीट फोल्डेबल है और स्टॉपर से सुरक्षित है, ”उत्तर रेलवे ने एक ट्वीट में कहा.
A much-needed step towards ensuring ease of travel for mothers. Indian Railways introduces separate seats for newly-born children in trains. #TransformingIndia pic.twitter.com/Qq4uLTfk0j
— MyGovIndia (@mygovindia) May 12, 2022
Look forward to more human-centric design ideas.🙏🏼 https://t.co/1Bpv0cOSap
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 11, 2022
रिजर्वेशन करते वक्त क्या ये सीट शो होगी
हालांकि, इन विशिष्ट बर्थों को बुक करने के लिए शिशुओं के माता-पिता के लिए कोई मैकेनिज्म उपलब्ध नहीं है. एक अधिकारी के अनुसार, “(बुकिंग) प्रणाली उसी तरह होगी जैसा हम वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों को निचली बर्थ ऑफर करने के लिए उपयोग करते हैं. यदि, एक बार, एक यात्री एक बच्चे के साथ यात्रा करने के लिए हाँ कहता है, हम उन्हें बर्थ ऑफर करेंगे. हालांकि, यह अभी शुरुआती चरण में है." यानी अगर किसी महिला को बेबी सीट चाहिए तो रिजर्वेशन कराते समय उन्हें इस सुविधा के बारे में मेंशन करना होगा. इसके बाद उपलब्धता के आधार पर यह सीट आपको मिल जाएगी. अभी यह सिर्फ ट्रायल बेसिस पर लगाया गया है. ट्रायल रन होने के बाद इसके बारे में फैसला लिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation