वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के 24 रिकॉर्ड की सूची

Jan 15, 2020, 15:33 IST

सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा वनडे रन, शतक और मैच खेलने का रिकॉर्ड है. वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के पास है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के ऐसे ही रोचक रिकार्ड्स को जानने के लिए यह लेख पढ़ें.

ODI Records
ODI Records

पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) मैच, जनवरी 1971 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. तब से लगभग 4,000 ODI 26 टीमों द्वारा खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम ने सबसे अधिक 982 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 943 मैच खेले हैं.

कुछ रोचक ODI रिकॉर्ड्स इस प्रकार हैं;

1. सचिन तेंदुलकर, वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने 463 वनडे मैचों में 18,426 रन और 49 शतक बनाए हैं.

2. मुथैया मुरलीधरन, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने 350 मैचों में 534 विकेट लिए हैं.

3. वनडे इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंदों में) एबी डिविलियर्स ने बनाया है, उन्होंने 2014-15 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

4. एबी डीविलियर्स ने वनडे में सबसे तेज शतक बनाया है. उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में शतक बनाया है, जबकि कोरी एंडरसन (NZ) ने 36 गेंदों में दूसरा सबसे तेज शतक बनाया है.

5. क्रिस गेल के नाम वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2014-15 में कैनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 138 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था.

6. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम वनडे करियर में सर्वाधिक छक्के (351) का रिकॉर्ड है. गेल 326 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

7. सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भारतीय सचिन तेंदुलकर के पास है. उन्होंने 452 इनिंग्स में 2016 चौके लगाए थे.

8. एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम है. उन्होंने 18 जून 2019 को मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक छक्के (17) लगाये थे.

9. एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 264 रन बनाए थे और इसी मैच में उन्होंने सर्वाधिक चौके (33) लगाये थे.

10. रोहित शर्मा ने एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन के रिकॉर्ड भी बनाया है.

11. एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (1894) का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास है.

12. एक पारी में कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन (219) वीरेंद्र सहवाग द्वारा 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए थे.

13. एक पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन (183 *) एम.एस. धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ बनाये थे.

14. एकदिवसीय मैचों में अब तक का सबसे बड़ा रन चेस (438-9) का रिकार्ड्स दक्षिण अफ्रीका के नाम है. अफ्रीका ने मार्च 2006 को जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह स्कोर बनाया था.

15. एकदिवसीय मैचों में एक पारी का उच्चतम स्कोर (481–6) इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 19 जून 2018 को बनाया था.

16. एकदिवसीय मैचों में एक टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर 35 (18 ओवर) जिम्बाब्वे ने बनाया था. 25 अप्रैल 2004 को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे सिर्फ 35 रन पर ऑलआउट हो गयी थी.

17. ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम लगातार सबसे ज्यादा लगातार 21 एकदिवसीय मैचों में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है.

18. बांग्लादेश की टीम के पास लगातार 23 एकदिवसीय मैचों सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड है.

19.श्रीलंका के चामिंडा वास के नाम वनडे में सर्वश्रेष्ठ बोलिंग का रिकॉर्ड है. उसने एक पारी में   सिर्फ 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे.

20.पाकिस्तान के वकार यूनिस के नाम ODI में एक पारी में सबसे अधिक बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उसने यह कारनामा 13 बार किया है जबकि मुरलीधरन ने 10 बार यह उपलब्धि हासिल की है.

21.वनडे करियर में सर्वाधिक 218 कैच, श्रीलंका के महेला जयवर्धने द्वारा लिए गए हैं.

22. सबसे अधिक विकेट (विकेट-कीपिंग): 482 (383 कैच + 99 स्टंपिंग) श्रीलंका के कुमार संगकारा ने किए हैं. धोनी ने 444 डिस्मिस्सल (321 कैच + 123 स्टंप) किए हैं.

23. सचिन तेंदुलकर (1989–2012) ने सबसे अधिक 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उसके बाद श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 448 ODI मैच खेले हैं.

24. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (215) और मार्लन सैमुअल्स (133 *) द्वारा सर्वोच्च साझेदारी रिकॉर्ड (372 रन) का रिकॉर्ड है.

तो यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की सूची थी. भारतीय क्रिकेटरों के पास कई रिकॉर्ड हैं. हमें उम्मीद है कि विराट कोहली के पास आने वाले वर्षों में एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक और रन बनाने का रिकॉर्ड होगा.

ICC Cricket World Cup 2023: शेड्यूल, टीमें और स्टेडियम

जानें 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम कौन-कौन सी सीरीज खेलेगी?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News