गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?

Sep 13, 2018, 13:15 IST

गंगा नदी को पूजनीय और पवित्र माना जाता है. गंगा, भारत और बांग्लादेश में मिलकर 2,510 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से एक है. कि भारत की चार सबसे लम्बी नदियों में गंगा नाम शामिल है. क्या आप जानते हैं की गंगा का उद्गम कहां से हुआ है, उस जगह को क्या कहते है, इसका क्या महत्व है इत्यादि के बारे में आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.

What is the origin of holy river Ganga?
What is the origin of holy river Ganga?

भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से एक है गंगा नदी. हम सब जानते हैं की यह उत्तर भारत के मैदानों की विशाल नदी है. इसको उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था का मेरुदण्ड भी कहा गया है. क्या आप जानते हैं कि गंगा, भारत और बांग्लादेश में मिलकर 2,510 किलोमीटर की दूरी तय करती है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गंगा नदी का अन्ग्रेज़ीक्र्त नाम 'द गैंगिज़' है. यह शताब्दियों से हिन्दुओं की पवित्र तथा पूजनीय नदी रही है. यह विश्व के सबसे उपजाऊ और घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर बहती है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि गंगा नदी का उद्गम कहां से हुआ है.

गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?

हम सब जानते हैं कि भारत की चार सबसे लम्बी नदियों में गंगा नाम शामिल है. ये चार नदियां हैं: सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा और गोदावरी. गंगा पानी निर्वाहन के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है और इसको सबसे पवित्र माना जाता है. भागीरथी नदी, गंगा नदी की एक महत्व.पूर्ण सहायक नदी है, जो गोमुख स्थान से 25 कि.मी. लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है. यह स्थान उत्तराखण्ड राज्य में उत्तरकाशी जिले में है. यह समुद्रतल से 618 मीटर की ऊँचाई पर, ऋषिकेश से 70 किमी दूरी पर स्थित हैं.

यह एक हिमालय नदी है, जिसे हिंदुओं में पवित्र नदी माना जाता है. इस नदी का नाम प्राचीन राजा भागीरथी के नाम पर पड़ा. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भागीरथी के 60000 पूर्वज, ऋषि कपिला के शाप के कारण भस्मस हो गए थे, जिनकी मुक्ति के लिए गंगाजल का होना आवश्यवक था, इसीलिए भागीरथी ने कड़ी तपस्याम की और स्वजर्ग में भगवान ब्रह्मा के कमंडल में बैठी गंगा जी को धरती पर बुला लिया.

टिहरी बाँध, भागीरथी नदी पर बनाया गया है. भारत में ये बाँध, टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बाँध है. यह उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी में स्थित है. टिहरी बाँध की ऊँचाई 261 मीटर है, जो इसे विश्व का पाँचवा सबसे ऊँचा बाँध बनाती है. इस बाँध से 2400 मेगा वाट विद्युत उत्पादन, 270,000 हेक्टर क्षेत्र की सिंचाई और प्रतिदिन 102.20 करोड़ लीटर पेयजल दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवँ उत्तराखण्ड को उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित किया गया है.

भागीरथी नदी, देवप्रयाग में अलकनंदा से मिलकर गंगा का निर्माण करती है. इसी संगम स्थल के बाद से नदी को 'गंगा' के नाम से जाना जाता है.  

गंगा हिमालय से यमुना, घाघरा, गंडक और कोसी नदियों जैसे कई नदियों से जुड़ती है. यमुना नदी यमुनोत्री ग्लेशियर से निकलती है, लेकिन इलाहाबाद में गंगा नदी में शामिल हो जाती है. प्रायद्वीपीय उपनगरों से आने वाली मुख्य सहायक नदियां चंबल, बेतवा और सोन हैं.

अगर भाखड़ा नांगल बांध टूट जाए तो भारत पर इसका क्या असर पड़ेगा?

गंगोत्री हिमनद कहां पर स्थित है?

गंगोत्री हिमनद उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है, जहां से भागीरथी नदी निकलती है और देवप्रयाग में अलकनंदा से मिल जाती है. इस संगम के बाद गंगा का निर्माण होता है. यहां से गंगा नदी बहती है और बंगाल की खाड़ी में शामिल हो जाती है. गंगोत्री हिन्दुओं का एक तीर्थ स्थान है. यहां गंगा जी को समर्पित एक मंदिर भी है. लंबाई के आधार पर गंगा का भारत में तीसरा स्थान है.

हम आपको बता दें कि देवप्रयाग समुद्र की सतह से 830 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसका सबसे निकटतम शहर ऋषिकेश है, जो यहाँ से 70 किलोमीटर दूर है. यह स्थान उत्तराखण्ड राज्य के पंच प्रयागों में से एक माना जाता है.

क्या आप जानते हैं कि देवप्रयाग नाम कैसे पड़ा. इसके पीछे भी प्राचीन कथा है. ये हम सब जानते हैं कि देवप्रयाग भगवान श्रीराम से जुड़ा तीर्थ है. प्राचीन कथा के अनुसार सत युग में देव शर्मा नामक एक ब्राह्मण ने यहां बड़ा कठोर तप किया, इससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उसे वरदान दिया कि यह स्थान कालान्तर में तुम्हारे नाम से प्रसिद्ध होगा. तभी से इसे 'देव प्रयाग' कहा जाने लगा.

उत्तर की और से गंगा में मिलने वाली सहायक नदियां: यमुना, रामगंगा, करनाली (घाघरा), ताप्ती, गंडक, कोसी.

दक्षिण की ओर से गंगा मिलने वाली सहायक नदियां: चम्बल, सोन, बेतवा, केन, दक्षिणी टोंस.

गंगा नदी के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

- क्या आप जानते हैं कि गंगा नदी दुनिया की पांचवी सबसे दूषित नदी है.

- अन्य नदियों की तुलना में गंगा नदी में 25% ऑक्सीजन का लेवल ज्यादा है.

- कहा जाता है कि गंगा के पानी में बैक्टीरिया से लड़ने की विशेष शक्ति होती है.

- गंगा का पानी कभी सड़ता नहीं है.

- दिल्ली के रिसर्च सेंटर के एक विशेष शोध में पाया गया है कि गंगा के पानी में मच्छर पैदा नहीं हो सकते.

- ब्रिटिश की प्रयोगशाला में पाया गया कि अगर गंगा के पानी में बैक्टीरिया मिला दिया जाएं तो सारे बैक्टीरिया केवल 3 घंटे के अंदर मर जाते हैं.

- एक पर्यावरण अभियंता रुड़की के डीएस भार्गव विश्वविद्यालय ने अध्ययन किया और पाया कि गंगा दुनिया की एकमात्र नदी है जो पूरी दुनिया में अन्य नदियों की तुलना में कार्बनिक कचरे को 15 से 25 गुना तेज विघटित कर सकती है.

- गंगा डेल्टा नदियों के तलछट समृद्ध प्रवाह द्वारा गंगा और ब्रह्मपुत्र दुनिया में सबसे बड़ा नदी डेल्टा है, जो 59,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.

- पिछले कुछ दशकों में हरिद्वार में गंगा अपने मूल पाठ्यक्रम से 500 मीटर तक स्थानांतरित हो गई है. बिहार में भी नदी के कुछ हिस्से 1990 से 2.5 किमी से अधिक स्थानांतरित हो गए हैं.

अब आपको ज्ञात हो गया होगा कि गंगा नदी की महत्वपूर्ण सहायक नदियों में से भागीरथी और अलकनंदा हैं. जब ये दोनों नदियां देवप्रयाग में मिलती हैं तो गंगा नदी का निर्माण होता है और ये स्थान देवप्रयाग संगम नाम से प्रसिद्ध है. इस तीर्थ स्थल की अपनी ही अहमियत है.

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News