Teachers Day 2020: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है. इस दिन को टीचर्स के लिए खास बनाएं और निचे दिए गए, कोट्स, Wishes, Messages, कविताएं इत्यादि से टीचर्स को विश करें.
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर
गुरुर्शाक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम:
Teachers Day 2020: कोट्स
1. "एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा, कल्पना को साकार और अध्ययन के लिए प्रेम जगा सकता है." - ब्रैड हेनरी
2. "गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है." - Unknown
3. "अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है। वो दूसरों को बनाने में खुद को न्योछावर कर देता है." - मुस्तफा कमला अतातुर्क
4. "ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो संसार आज भी अज्ञान में भटका होता." - Unknown
5. "शिक्षक वह व्यक्ति है जो हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं." - Unknown
6. "एक अच्छा शिक्षक उस मनोरंजन करने वाले की तरह है जो सबसे पहले उसे सुनने या देखने वाले का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके बाद वो उन्हें शिक्षा देता है." - जॉन हेनरिक
7. "याद रखें: एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया को बदल सकता है."- मलाला यूसुफज़ई
8. "एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा, कल्पना को साकार और अध्ययन के लिए प्रेम जगा सकता है." -ब्रैड हेनरी
9. "सिखाने की कला खोज की सहायता करने की कला है.”- मार्क वान डोरेन
10. "शिक्षक एक मोमबत्ती है जो खुद जलकर सबको उजाला देता है." - Unknown
11. "इंसान पूरे जीवन में सबसे ज्यादा समाज से सीखता है और इसके बाद अपनी संगति वाले लोगों से."- Unknown
12. "कबीरदास ने कहा है कि गुरु की महिमा का वर्णन करना शब्दों में संभव नहीं है."
13. "जिस व्यक्ति का सीखना खत्म, समझो उसकी जिंदगी खत्म." - Unknown
14. "शिक्षा सबसे अमूल्य वस्तु है जिसका कोई मूल्य नहीं चुकाया जा सकता."- Unknown
15. "साक्षर और शिक्षित में सबसे बड़ा फर्क यही है कि साक्षर को केवल किताबी ज्ञान होता है लेकिन शिक्षित व्यक्ति को अच्छा, बुरा, सही, गलत, सुकर्म, कुकर्म हर विषय का ज्ञान होता है." - Unknown
Teachers Day 2020: इतिहास, महत्व और अन्य तथ्य
Teachers Day 2020: WhatsApp and Facebook Status, SMS, Messages, Wishes
1. बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा जिम्मेदार व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. स्वयं भगवान् राम और श्री कृष्ण को भी गुरु की जरुरत पड़ी क्यूंकि गुरु के बिना शिक्षा संभव नहीं है. Happy Teachers Day!
3. गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
4. अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है!!
Happy Teachers Day!
5. शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार!
शिक्षक दिवस की बधाई!
6. बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते. शिक्षक दिवस की बधाई!
7. गुरु ईश्वर से बढ़कर है, क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं. शिक्षक दिवस की बधाई!
8. माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं.
Happy Teachers Day!
9. कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल.
शिक्षक दिवस की बधाई!
10. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते. Happy Teachers Day!
11. क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
शिक्षक दिवस की बधाई!
12. कहते हैं ना की गुरु बिन ज्ञान नहीं, गुरु बिन मोक्ष नहीं | गुरु का महत्व आजका नहीं. शिक्षक दिवस की बधाई!
13. गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया.
Happy Teachers Day!
14. आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, Happy Teachers Day!
15. गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
Happy Teachers Day!
भारत में शिक्षक दिवस की शुरूआत कैसे हुई?
Teachers Day 2020: दोहे
गुरु अमृत है जगत में, बाकी सब विषबेल,
सतगुरु संत अनंत हैं, प्रभु से कर दें मेल।
गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, आप समर्थ बलवान।
गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधें, गुरु बिन बढ़े न शान।
गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल,
गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भ्रमजाल।
शिष्य वही जो सीख ले, गुरु का ज्ञान अगाध,
भक्तिभाव मन में रखे, चलता चले अबाध।
गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु हैं चारों धाम।
अंधकार से खींचकर, मन में भरे प्रकाश,
ज्यों मैली चुनरी धुले, सोहत तन के पास।
गुरु की कृपा हो शिष्य पर, पूरन हों सब काम,
गुरु की सेवा करत ही, मिले ब्रह्म का धाम।
गुरु अनंत तक जानिए, गुरु की ओर न छोर,
गुरु प्रकाश का पुंज है, निशा बाद का भोर।
गुरु सो ज्ञान जु लीजिये,
सीस दीजये दान |
बहुतक भोंदू बहि गये,
सखि जीव अभिमान ||
गुरु की आज्ञा आवै,
गुरु की आज्ञा जाय |
कहैं कबीर सो संत हैं,
आवागमन नशाय ||
गुरु कुम्हार शिष कुंभ है,
गढ़ि – गढ़ि काढ़ै खोट |
अन्तर हाथ सहार दै,
बाहर बाहै चोट ||
Teachers Day 2020: कविताएं
1. गुरु बिन ज्ञान नहीं
गुरु बिन ज्ञान नहीं रे।अंधकार बस तब तक ही है,
जब तक है दिनमान नहीं रे॥
मिले न गुरु का अगर सहारा,
मिटे नहीं मन का अंधियारा
लक्ष्य नहीं दिखलाई पड़ता,
पग आगे रखते मन डरता।
हो पाता है पूरा कोई भी अभियान नहीं रे।
गुरु बिन ज्ञान नहीं रे॥
जब तक रहती गुरु से दूरी,
होती मन की प्यास न पूरी।
गुरु मन की पीड़ा हर लेते,
दिव्य सरस जीवन कर देते।
गुरु बिन जीवन होता ऐसा,
जैसे प्राण नहीं, नहीं रे॥
भटकावों की राहें छोड़ें,
गुरु चरणों से मन को जोड़ें।
गुरु के निर्देशों को मानें,
इनको सच्ची सम्पत्ति जानें।
धन, बल, साधन, बुद्धि, ज्ञान का,
कर अभिमान नहीं रे, गुरु बिन ज्ञान नहीं रे॥
गुरु से जब अनुदान मिलेंगे,
अति पावन परिणाम मिलेंगे।
टूटेंगे भवबन्धन सारे, खुल जायेंगे, प्रभु के द्वारे।
क्या से क्या तुम बन जाओगे, तुमको ध्यान नहीं, नहीं रे॥
2. गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे,मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे
दीप जले या अँगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे,
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation