इस समय 'आधार' हर भारतीय की पहचान बन चुका है और यह देश में सबसे महत्वपूर्ण केवाईसी दस्तावेजों में से एक है. सरकारी सब्सिडी और सरकार द्वारा संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 'आधार' एक महत्वपूर्ण आधार बन गया है.
आधार पर नियंत्रण रखने वाली संस्था हर दिन कोई नया अपडेट लेकर आती रहती है. इस बार नई अपडेट बाल आधार को लेकर है, चलिये जानते है इसके बारें में.
'आधार' कार्ड पर नागरिक का नाम, स्थायी पता और जन्म तिथि की डिटेल्स रहती है जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी एक यूनिक 12-अंकीय संख्या से जुड़ा होता है. हाल ही में यूआईडीएआई 'ब्लू आधार' कार्ड लांच किया है.
यह भी देखें: घर बैठे ऐसे बदले अपने वोटर आईडी का पता, सभी स्टेप्स यहां देखें
क्या है ब्लू आधार कार्ड?
ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) या बाल आधार कार्ड- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाने वाला आधार कार्ड है. यह अन्य नागरिकों के आधार कार्ड से अलग होता है.
यह नीले रंग का होता है इसलिए इसे ब्लू आधार कार्ड कहा जाता है. यह कार्ड बच्चे के 5 वर्ष का होने तक वैध रहता है. इसके बाद उनकी बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करनी होगी जो किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर किया जा सकता है.
ब्लू आधार कार्ड क्यों जरुरी?
किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार एक जरुरी डॉक्यूमेंट बन गया है. बच्चों से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बाल आधार की जरुरत होती है. इसके अलावा, कई स्कूल अब प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ब्लू आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य कर रहे हैं जिस कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है.
ब्लू आधार कार्ड के लिए कौन कर सकता है अप्लाई:
ब्लू आधार कार्ड नवजात शिशु या पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे के लिए अप्लाई किया जाता है. माता-पिता जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप का उपयोग करके नवजात शिशु के लिए ब्लू आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. बाल आधार कार्ड के लिए बच्चों की स्कूल आईडी का भी उपयोग किया जा सकता है.
ब्लू आधार कार्ड अप्लाई करने के स्टेप्स:
स्टेप-1 सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं और आधार कार्ड रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
स्टेप-2 इसके बाद बच्चे का नाम, माता-पिता/अभिभावक का फ़ोन नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
स्टेप-3 ब्लू आधार कार्ड पंजीकरण के लिए एक अपॉइंटमेंट स्लॉट को सेलेक्ट करें और निकटतम नामांकन केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करें.
स्टेप-4 अपॉइंटमेंट की डेट पर अपने बच्चे के साथ नामांकन केंद्र पर विजिट करें. साथ ही अपने आधार कार्ड, पते का प्रमाण और बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज ले जाएं.
स्टेप-5 अपना आधार डिटेल्स प्रदान करें क्योंकि उन्हें बच्चे के यूआईडी से जोड़ा जाएगा. बच्चे की केवल एक तस्वीर ली जाएगी; किसी बायोमेट्रिक डेटा की आवश्यकता नहीं है.
स्टेप-6 इसके बाद डॉक्यूमेंट प्रोसेस शुरू होता है और प्रक्रिया पूरी होने के बारे में आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा साथ ही आप आवेदन स्लिप भी कलेक्ट करें.
सत्यापन के 60 दिनों के भीतर आपके बच्चे के नाम पर एक ब्लू आधार कार्ड जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं डायरेक्ट लिंक से पता करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation