जल्लीकट्टू महोत्सव क्या है और कहाँ मनाया जाता है?

Jan 15, 2020, 13:04 IST

तमिलनाडु में पोंगल त्यौहार मनाने के साथ साथ “जल्लिकट्टू महोत्सव” भी मनाया जाता है. इस महोत्सव में लोग सांड को पकड़ने की कोशिश करते हैं. इस लेख में हम “जल्लीकट्टू” का अर्थ और “जल्लीकट्टू महोत्सव” के इतिहास और इससे जुड़े विवाद का विवरण दे रहे हैं.

Jallikattu Festival
Jallikattu Festival

लोग अपने मनोरंजन के लिए कई प्रकार के खेल खेलते हैं. इनमें कुछ खेल मनोरंजन से भरपूर होते हैं तो कुछ खेल जोखिम से भरे हुए. तमिलनाडु में लोग पोंगल के मौके पर जल्लीकट्टू खेल खेलते हैं जिसमें कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है. आइये इस लेख में इसके महत्त्व के बारे में जानते हैं.

“जल्लीकट्टू” शब्द का अर्थ

तमिल भाषाविदों के अनुसार “जल्ली” शब्द दरअसल “सल्ली” से बना है जिसका अर्थ “सिक्का” और कट्टू का अर्थ “बांधा हुआ” है| दरअसल “जल्लीकट्टू” सांडों का खेल है जिसमें उसके सींग पर कपड़ा बांधा जाता है और जो खिलाड़ी सांड के सींग पर बांधे हुए इस कपड़े को निकाल लेता है और सबसे लम्बे समय तक सांड के कूबड़ को पकडे रहता है उसे इनाम दिया जाता है. इन इनामों में 2 कार, 10 मोटरसाइकिल, 700 साइकिल, सोने और चांदी के सिक्के और घरेलू उपकरण शामिल होते हैं.

 प्राचीन तमिल संगम में “जल्लीकट्टू” को “एरूथाजहूवुथल” नाम से वर्णित किया गया है जिसका अर्थ "सांड को गले लगाना" है| साथ ही इसे “मंजू विराट्टू” नाम से भी वर्णित किया गया है जिसका अर्थ “सांड का पीछा करना” है|

मकर संक्रान्ति 2017: इतिहास, अर्थ एवं महत्व

Bull Fight

Image source: YouTube

“जल्लीकट्टू” का इतिहास”

ऐसा माना जाता है कि “जल्लीकट्टू” खेल की शुरूआत तमिल शास्त्रीय काल अर्थात 400-100 ई. पू. के दौरान हुआ था| यह खेल प्राचीन “अय्यर” लोग जो प्राचीन तमिल प्रदेश की “मुल्लै” नामक भाग में रहते थे, के बीच काफी प्रचलित था|

सिंधु घाटी सभ्यता से प्राप्त एक मुहर में इस खेल का चित्र अंकित है, जिसे राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली में संरक्षित रखा गया है। मदुरै के निकट लगभग 2500 साल पुरानी सफेद चीनी मिट्टी से निर्मित एक गुफाचित्र (cave painting) की खोज गई है जिसमें एक सांड को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति का चित्र अंकित है|

“जल्लीकट्टू” के प्रकार

“जल्लीकट्टू” महोत्सव के अंतर्गत तीन तरह के खेल का आयोजन किया जाता है:

1. वती विराट्टू: इस खेल में एक सांड को एक बाड़े में छोड़ दिया जाता है और एक निश्चित दूरी और समय में उसे पकड़ने वाले को पुरस्कार दिया जाता है|

2. वेली विराट्टू: इस खेल में एक सांड को खुले मैदान में छोड़ दिया जाता है और सांड को वश में करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है|

3. वातं मंजूविराट्टू: इस खेल में सांड को एक 50 फुट लंबी रस्सी (15 मीटर) से बांधा जाता है और प्रतिभागियों की टीम को एक विशेष समय के भीतर सांड को वश में करना होता है|

जल्लीकट्टू महोत्सव आम तौर पर पोंगल त्योहार के अवसर पर “मट्टू पोंगल के दिन” आयोजित किया जाता है| यह त्योहार तमिलनाडु के अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों में भी प्रसिद्ध है|

सिखों का प्रमुख त्योहार “गुरू नानक गुरूपर्व”

“जल्लीकट्टू” महोत्सव पर रोक लगाने के कारण

दरअसल इस महोत्सव को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि महोत्सव से पहले सांडो को शराब पिलाई जाती है। साथ ही दौड़ शुरू होने से पहले सांडो को बुरी तरह से मारा जाता है जिसके कारण जब दौड़ शुरू होती है तो वो गुस्से में बेतहाशा दौड़ते हैं।

इस वीडियों को संज्ञान में लेते हुए “एनीमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया”, “पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा) इंडिया और बैंगलोर के एक एनजीओ ने इस दौड़ को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी|

 इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 7 मई 2014 को “जल्लीकट्टू महोत्सव” पर रोक लगा दी थी और साथ ही यह आदेश भी जारी की थी कि रोक केवल तामिलनाडु में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होगी। लेकिन केन्द्र सरकार ने 7 जनवरी, 2017 को इस विवादित “जल्लीकट्टू” महोत्सव से रोक हटा दी थी जिसके परिणामस्वरूप सुप्रीम कोर्ट ने 12 जनवरी को केन्द्र सरकार के निर्णय पर स्टे लगा दिया था और एक हफ्ते के भीतर तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केन्द्र सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा था.

Jallikattu Ban Protest

Image source: Hindustan Times

तमिलनाडु की संस्कृति में लोकप्रिय “जल्लीकट्टू” महोत्सव

तमिलनाडु की संस्कृति में “जल्लीकट्टू” महोत्सव कितना लोकप्रिय है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अक्सर तमिल सिनेमा में नायकों को अपनी वीरता साबित करने के लिए सांडो से लड़ते हुए दिखाया गया है| ऐसे लोकप्रिय फिल्मों में शामिल हैं:

वीरूमांडी
मुरट्टू काली
करान पांडियन
मिरूगम
इल्मी
कन्नी पररूवाथिले

Jallikattu Mahotsav in Tamil Films

Image source: India Today

छठ पूजा: इतिहास, उत्पत्ति और संस्कार के सम्बंध में 10 अद्भुत तथ्य

मकर संक्रान्ति: इतिहास, अर्थ एवं महत्व

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News