अच्छे दिमाग का संबंध दिल से
दिल करता है दिमाग को खून की सप्लाई:
अमेरिका में किए गये एक शोध के अनुसार यदि आपका दिल दुरुस्त है तो आपका दिमाग जल्दी बूढ़ा नहीं होगा। यह शोध बोस्टन यूनीवर्सिटी में 1500 लोगों पर किया गया जो देखने में तो चुस्त-दुरुस्त थे लेकिन उनका दिल ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा था। इन लोगों की दिमाग के परीक्षण से यह मालूम हुआ कि इनका दिल काफी बूढ़ा हो चुका है।
इन लोगों के दिमाग के परीक्षण से मामूम हुआ कि दिमाग यदि बूढ़ा हो तो सिकुडऩे लगता है। शोधकर्ताओं के अनुसार अगर दिल कमजोर है तो दिमाग को औसतन दो साल बूढ़ा बना देता है।
क्या है कारण?
किसी का दिल यदि कमजोर है और शरीर को पर्याप्त मात्रा में खून सप्लाई नहीं कर पाता है तो इसका मतलब होगा दिमाग तक भी खून की सप्लाई ठीक नहीं है। इसका सीधा मतलब है कि दिमाग के पोषण के लिए जरूरी पोषक तत्व और ऑक्सीजन नहीं पहुँच पा रहे हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation