DGCA: विक्रम देव दत्त बने डीजीसीए के अगले प्रमुख, जानें डीजीसीए के बारें में

Jan 22, 2023, 16:01 IST

केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीनियर आईएएस ऑफिसर विक्रम देव दत्त को DGCA के अगले डायरेक्टर जनरल (DG) के रूप नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. दत्त 28 फरवरी 2023 को, DGCA के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार के रिटायर होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे.  

विक्रम देव दत्त बने डीजीसीए के अगले प्रमुख
विक्रम देव दत्त बने डीजीसीए के अगले प्रमुख

Trending

Latest Education News