सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन लिमिटेड, Satluj Jal Vidyut Nigam Limited, SJVN Limited) ने विभिन्न संकायों जैसे – सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, वित्त, एचआर, सेफ्टी, भू-विज्ञान, आदि में कार्यपालक प्रशिक्षु (Executive Trainee) के पदों के भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की. इच्छुक योग्य उम्मीदवार 4 सितंबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ होने की तिथिः 14 अगस्त 2013
ऑनलाइन पंजीकरण समाप्त होने की तिथिः 4 सितंबर 2013
लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिः 14 सितंबर 2013
लिखित परीक्षा की तिथिः 06 अक्टूबर 2013
रिक्तियों का विवरण
पद का नाम – कार्यपालक प्रशिक्षु
पदों की संख्या – 131
संकायानुसार रिक्तियों की संख्या
सिविल – 40
मेकेनिकल – 25
इलेक्ट्रिकल – 30
वित्त – 13
एचआर – 11
सेफ्टी – 04
भू-विज्ञान – 05
आर्किटेक्चर – 02
कंपनी सचिव – 01
Comments
All Comments (0)
Join the conversation