आज के समय में दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नही है, जो अमीर नही बनना नही चाहता है या सफल नही होना चाहता | लेकिन ज्यादातर लोग को अपनी प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें विकसित करने की प्रक्रिया के बारे में पता ही नहीं होता, जिसके कारण वे सफल नही हो पाते |
हम यहाँ सफलता पाने के कुछ मूलमन्त्रों पर प्रकाश डाल रहे है, जिनको अपनाकर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है:
1. हमेशा आत्मविश्वास के साथ जीये :
Image source: m.punjabkesari.in
एक सफल व्यक्ति का आत्मविश्वास पर मौलिक अधिकार होना जरुरी है, जिससे वह अपने आप में और अपने द्वारा किये जाने वाले कार्य पर यकीन कर सके और साथ साथ सफलता भी प्राप्त सके | जिन व्यक्तियों में आत्मविश्वास की कमी होती है, वे सिर्फ एक सामान्य नौकरी से अपने जीवन का गुजर- बसर कर पाते है और सारे महत्वपूर्ण अवसरों को करीब से गुज़र जाने देते हैं.
अत: हमको अपने कम्फ़र्ट ज़ोन से बाहर निकल कर तथा आत्मविश्वास के साथ नए चैलेंज उठाने के लिए हमेशा रेडी रहना चाहिए. कभी भी खुद पर संदेह करके अपनी महत्वाकांक्षाओं की बलि नही देनी चाहिए |
2. समय अनमोल है उस यूँ ही बर्बाद न करें :
आज हम क्या है ये इस बात पर निर्भर किया है कि कल हमने किया था और कल हम क्या होंगे ये इस बात पर निर्भर करेगा कि आज हम क्या कर रहे है |
Image source: www.achibaten.com
समय हमेशा अनमोल होता है क्योंकि हम समय को किसी भी अमूल्य वस्तु से नही खरीद सकते है | अत: समय को फालतू के कामों में न बर्बाद करते हुए अच्छे कामों को पूरा करने में लगायें क्योकि समय को बर्बाद करने वालें अपने जीवन को ही बर्बाद कर लेते है ।
अगर आप सकारात्मक सोच (Positive thinking) रखते है तो सकारात्मक कार्यों(Positive work) में लगाये, अवश्य ही 100% सफलता मिलेगी |
3. गरीब पैदा होने में आपका कोई दोष नहीं, लेकिन गरीब ही मरने पर आपका दोष होगा:
Image source: www.slideshare.net
जब हम पैदा होते है तो वर्तमान परीस्थितयाँ क्या है, ये कोई मायेने नही रखती है | मायने रखता है तो ये कि आपने इन परीस्थितयाँ को सुधारने के लिए क्या किया | जन्म लेने के बाद एक आयु सीमा तक आपके माता-पिता आपको वो सारी सुख-सुवधाएँ देते है जो उनके वश में होता हैं | इसके बाद आप खुद पूरी तरह से जिम्मेदार होते है अपनी ज़िन्दगी को बहेतर बनने के लिए | समय के साथ अपनी गलतियों से सीखना ही सबसे बड़ी सीख होती हैं |
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने कहा भी है, "कि आप संसार में गरीब पैदा हुए इसमें आप का कोई दोष नही हैं, लेकिन यदि आपने अपना जीवन गरीबी में बिताया तो यह आपका सबसे बड़ा दोष होगा।"
4. हमेशा वर्तमान में अच्छा करने की कोशिश करें:
Image source: www.adhytam.com
जो सही या गलत समय गुजर गया उस पर ध्यान न देकर सिर्फ वर्तमान पर ध्यान केन्द्रित करें, क्योकि अतीत (Past) तो बीत चुका है और भविष्य (Future) के बारे में कोई भी नहीं जानता। लेकिन बीते हुए समय में की गई गलतियों का अवकलन करें और दुबारा इन गलतियों को कभी न दोहराये | केवल वर्तमान (Current time) ही जीवित रहता है। अत: हमेशा अच्छा करने के लिए प्रयासरत रहना चाहये |
5. कभी आलसी न बने:
Image source: www.khabarindiatv.com
प्रत्येक कार्य जिम्मेदारी के साथ समय से पूरा करना चाहिए क्योंकि आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है । आलसी मनुष्य उस मनुष्य के समान है जिसके हाथ और पैर नहीं होते तथा वह अपनी दयनीय स्थिति के कारण किसी भी काम को करने में असमर्थ होता है | आपने आप को हमेशा चुस्त बनाये रखे और अपने जीवन के लक्ष्य को पाने के लिए लगातार कड़ा परिश्रम करते रहे, क्योंकि रुका हुआ पानी भी सड़ जाता हैं |
6. जरूरतमंद की हर संभव सहायता करे:
Image source: atootbandhann.blogspot.com
“अच्छा तभी होता है, जब आप अच्छा सोचने के साथ साथ अच्छा करने की चेष्ठा रखते है”. अत: इसके लिए आप से जितना भी संभव हो सके दूसरों की सहायता करे, जरूरतमंद के काम आये, अपने से बड़ों का सम्मान करे, हमेशा महिलाओं का सम्मान करे और अपने से छोटों को प्यार करे. यही एक श्रेष्ठ इंसान होने की पहचान है। ऐसा करने से आपको आपार शक्ति का आभास होगा जो लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक उत्प्रेरक का काम करेगा |
7. असफलताओं से सीखने का प्रयास करें :
Image source: www.gajabdunia.com
कभी भी किसी काम में असफलता मिलने पर निराश न हो, बल्कि उन बिन्दुओं पर ध्यान दे जिनकी वजह से असफलता मिली | उससे सिखने की कोशिश करें क्योंकि प्रत्येक असफलता एक सकारात्मक संदेश भी देती है |
8. सच्ची सफलता मेहनत से ही मिलती है :
Image source: isha.sadhguru.org
सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता और मेहनत के द्वारा ही सर्वश्रेष्ठ पाया जा सकता है | और हमेशा याद रखे कि अंधकार के बाद हमेशा प्रकाश आता है, जैसे रात के बाद दिन जरूर आता है। अत: महेनत करते हुए अच्छा पाने की कोशिश करते रहना चाहये और विश्वास हो कि हम आये हुए अवसर (Opportunity) को एक महान सफलता (Great Success) में बदल सकते है ।
9. परेशानी में न घबराकर उससे बाहर निकलने के लिए अच्छे प्लान बनाये :
Image source: www.ignoredpost.com
भारत के महान साइंटिस्ट एपीजे अब्दुल कलाम जी ने कहा था, “कि जीवन में कठिनाईयां हमे बर्बाद करने नही आती है बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकालने में हमारी मदद करती है, कठिनाईयां को यह जान लेने दो कि आप उससे भी ज्यादा कठिन हो” | अत: जब भी जीवन में परेशानी का समय आये, तब बिना घबराये उस परेशानी से बाहर निकलने के बारे में एक अच्छा प्लान बनाता हुए बाहर निकल जाना चाहये ।
10. हमेशा याद रखो कि आप अपनी ही बनाई ज़िंदगी को ज़ियोगे :
Image source: www.gajabdunia.com
आप के द्वारा पैदा की गई परिस्तिथियों में ही आप को जीना होगा और यह भी है कि आपकी वैल्यूज़ और महत्वाकांक्षाओं के विरुद्ध जाकर निर्णय लेने और कार्रवाई करने पर आपको कोई मजबूर नहीं कर सकता. अत: आज आप जिन परिस्तिथियों में जी रहे है वे आपने खुद ही पैदा की हैं. इसी तरह हमारा भविष्य भी पूरी तरह हम पर ही निर्भर करता है | आप स्वयं में जैसे है, एकदम सही रहे और खुद को स्वीकार करें.