Image source: www.bhaskar.com
मित्रो आजकल की शिक्षा व्यवस्था बड़ी कठिन हो गयी है और हर क्षेत्र में आपको प्रतिस्पर्धा करनी होगी | PCM(फिज़िक्स, केमिस्ट्री एंड मैथ्स) से 12th पास करने के बाद ज्यादातर छात्र B.E./ B.Tech करते है क्योंकि वो ही सबसे उपयोगी कोर्स माना जाता है | अत: एंट्रेंस एग्ज़ाम में बहेतर रैंक के लिए गणित और साइंस के विषयों पर अधिक ध्यान देना होगा, क्योंकि अधिकांशत: गणित और साइंस से सम्बन्धित प्रश्नों को ही पूछा जाता है | असल में PCM बहुत महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें एक या दो नहीं बल्कि ढेरों विकल्प मौजूद हैं. यहाँ हम कुछ एंट्रेंस एग्ज़ाम के बारे में बता रहे है जिनमें ये विषय खासतौर पर पूछा जाता है, तो ज़ाहिर है कि आप इन विषयों के ऊपर मज़बूत पकड़ बनायेंगे तो इन एग्ज़ाम में एक अलग मुकाम हासिल करेंगे:
1. इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (Joint Entrance Examination (JEE)/ BITSAT)
2. डिफेन्स एंट्रेंस एग्जाम (Indian Navy/NDA)
3. आर्किटेक्चर एंट्रेंस एग्जाम (NATA)
4. होटल मैनेज़मेंट एंट्रेंस एग्जाम (NCHMCT JEE)
5. SSC/Banking एंट्रेंस एग्जाम
6. B.Sc/BCA में एडमिशन
7. टीचिंग एंट्रेंस एग्ज़ाम तथा अन्य !!
अब हम इन विषयों को मजबूत करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स पर बात करेंगे जो विषय के अनुसार अलग अलग होंगी :
1. फिज़िक्स को मज़बूत करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स :
Image source: www.becbgk.edu
बारहवीं के बाद क्या हो सकते हैं शानदार करियर ?
1. कृपया किसी भी परिभाषा और सूत्र को रटने की कोशिश न करें | हर एक कांसेप्ट का अच्छे से अभ्यास करे |
2. हमको हमेशा कोशिश करनी चाहये कि हम महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट्स के डेली-लाइफ में होने वाले उपयोगों के टच में रहे और आसपास के लोगों को भी उसके बारे में जागरूक करे |
जैसे: कार की गति का कम होना, ज्यादा होना या घूमना (accelerates, decelerates or turns), कम त्रिज्या वाले मोड़ पर ज्यादा गति से मुड़ते हुए मोटर-साइकिल का गिरना, दूध या दही से क्रीम निकलना इत्यादि
3. एक बार कांसेप्ट को अच्छे से पढ़ ले तथा उससे सम्बन्धित उदाहरणों को भी देखें, तब उसके बाद ही प्रश्नावली के प्रश्नों का अभ्यास करे
4. एक टॉपिक को 100% कम्पलीट करने के बाद ही अगले टॉपिक पर जाये
5. बड़े-बड़े प्रश्नों के विद्वत और स्टेप बाई स्टेप सलूशन को समझने की कोशिश करे क्योकि कई बार बीच के स्टेप्स पर ही प्रश्न पूछ लिए जाते है
6. फिज़िक्स में वेक्टर एक महत्त्वपूर्ण अध्याय है तथा इसका प्रयोग गणित और विज्ञान दोनों में होता है | अत: वेक्टर को विस्तृत रूप में पढ़े
7. कक्षा 11th एवं 12th की NCERT की किताबों, उनके सलूशन और NCERT Examplar को जरुर पढ़े
2. केमिस्ट्री को मज़बूत करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स :
Image source: www.coursera.org
यूपी बोर्ड छात्रों के लिए 2016-2017 का स्टडी प्लान
1. अधिकांश छात्र केमिस्ट्री विषय में कमजोर होते है | हमको याद रखना चाहये कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए आपका आत्मबल अहम होता है। इसलिए केमिस्ट्री विषय का कड़ा अभ्यास करे और इसे भी मज़बूत बनाये और ये समझ लें कि असंभव कुछ नहीं है।
2. बेसिक केमिस्ट्री(एलिमेंट सिंबल, आयन फार्मेशन, बैलेंसिंग, अणुओं का भार, ऑक्सीडेशन इत्यादि) का ध्यान से अध्ययन करें और इसका अभ्यास भी करते रहें।
3. केमिस्ट्री विषय में मुख्य रूप से तीन पार्ट होते है:
(i) फिजिकल केमिस्ट्री : ये फार्मूला बेस्ड सेक्शन है
(ii) आर्गेनिक केमिस्ट्री : इसमें आपको केमिकल रिएक्शन्स एवं उनकी क्रियाविधि पर विशष रूप से ध्यान होगा
(iii) इन-आर्गेनिक केमिस्ट्री : इसमें आपको याद करना होगा
4. केमिकल रिएक्शन्स एवं उनकी क्रियाविधि पर विशष रूप से ध्यान दें
5. केमिस्ट्री में अपना रुझान बनाए रखें और दैनिक जीवन में इसके महत्व को भी समझें। इससे अध्ययन में सहूलियत होगी। जैसे कि साबुन और डिटर्जेंट का बनना, दवाइयों का मानव शरीर में काम करना, ऊष्मा की सहायता से खाना बनाना इत्यादि
6. यदि आपको केमिस्ट्री बहुत अधिक कठिन विषय लगता है तो इसका अध्ययन अकेले और शान्त वातावरण में करें और सफलता के लिए भरपूर अभ्यास करें। केमिस्ट्री के अध्ययन के लिए टाइम मैनेज़मेंट का खास ख्याल रखें। इसके लिए पर्याप्त समय निकालें |
3. मैथ्स को मज़बूत करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स :
Image source: blog.edx.org
जाने ये बातें यदि आप भी बनना चाहते है डॉक्टर
1. यदि आपको गणित के किसी भी टॉपिक को समझने में समस्या आ रही है तो उसे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश न करे या ये दिमाग में न लाये कि अगला टॉपिक आसान होगा | गणित के लगभग सभी चैप्टर एक दूसरे से जुड़े होते है अत: किसी टॉपिक को छोड़ने पर आगे समस्या अवश्य ही आयेगी | इसलिए जो कठिन लग रहा हो उसे पूर्ण अवश्य करे | बल्कि उसपर गहनता से फोकस करे या ज़रूरत पड़ने पर शिक्षक की मदद ले |
2. सबसे पहेले किताबो में दिए गए उदाहरण हल करें | जिससे टॉपिक में दिए गए सवालो को हल करने में आसानी रहेगी
3. अपने दैनिक जीवन में रोजाना हम गणित का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि समय जानने के लिए घड़ी का प्रयोग, सामान खरीदने और बेचने में, फुटबाल टेनिस या क्रिकेट खेलते समय बनने वाले स्कोर का लेखा-जोखा में, बीमा (इंश्योरेंस) संबंधी गणनाएं, ब्याज़ की चक्रवृद्धि दर पर, भौगोलिक सर्वेक्षण में, कोणों और क्षेत्रफलों इत्यादि में
4. हमेशा प्रश्न के हल को साफ सुथरा लिखे जिससे सवाल हल करते समय आपको कोई कन्फ्यूज़न नही रहेगा और आसानी से समझ सकेंगे
5. ज्योमेट्री इंस्ट्रूमेंट्स का प्रयोग करना भी आना चाहये, गणित के साथ-साथ साइंस और ज्योमेट्री आर्ट्स में बहुत ही उपयोगी होता है
6. बोर्ड एग्जाम को देखते हुए महत्वपूर्ण फार्मूलों को याद करने के लिए हमे चार्ट बना लेना चाहिए | जिसकी प्रतिदिन प्रैक्टिस करने से फार्मूला याद करने में आसानी रहेगी
7. गणित में अवकलन और समाकलन का कड़ा अभ्यास करे क्योंकि बोर्ड प्रश्न पत्र में सबसे अधिक अंकों के प्रश्न यही से आते है | तथा आगामी एंट्रेंस एग्जाम में भी महत्वपूर्ण प्रश्न यही से पूछे जाते है
8. गणित में प्रश्न का हल एक-दो बार गलत भी हो जाता है, इसकी चिन्ता न करे और हमेशा अपने साथ एक रफ कॉपी अवश्य रखे | हल ठीक होने के बाद उसे फेयर कॉपी में लिखे |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation