भारतीय नौसेना, कोच्चिने विभिन्न अनुशासनों में, नौसैनिक इकाइयों में कहीं भी, ड्राफ्ट्समैन के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में (‘रोजगार समाचार’ में विज्ञापन प्रकाशित होने के 28 दिन (सुदूर क्षेत्रों के लिए 35 दिन) ) 28 अगस्त 2016 के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : ‘रोजगार समाचार’ में विज्ञापन प्रकाशित होने के 28 दिन के भीतर(28 अगस्त 2016)
सुदूर क्षेत्रों के लिए आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : ‘रोजगार समाचार’ में विज्ञापन प्रकाशित होने के 35 दिन के भीतर( 5 सितम्बर)
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
1.ड्राफ्ट्समैन ग्रेड II (मेकेनिकल) – 192 पद
2.ड्राफ्ट्समैन ग्रेड II(कंस्ट्रक्शन)– 133 पद
3.ड्राफ्ट्समैन ग्रेड II (इलेक्ट्रिकल) – 161 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता : मात्रिक (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण या स्मक्क्स और संबंधित अनुशासन में डिप्लोमा (02 वर्षीय) या प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम.
अपेक्षित अनुभव : संबंधित पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में योग्यता-प्राप्ति-उपरांत 03 (तीन) वर्ष का प्रासंगिक अनुभव.
आयु-सीमा :
सामान्य : आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि को 18 से 27 वर्ष के बीच.
ओबीसी : 03 वर्ष की छूट.
एससी/एसटी : 05 वर्ष की छूट.
पीडब्ल्यूडी/अन्य अभ्यर्थी : नियमानुसार.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी एक कोरे कागज़ पर निर्धारित प्रारूप में अपना पूर्ण बायोडाटा देते हुए आवेदन कर सकते हैं और अन्य दस्तावेजों तथा रु. . 60/- के डाक-टिकट लगे अपने पता लिखे एक लिफाफे के साथ अपने आवेदन-पत्र ‘रोजगार समाचार’ में विज्ञापन प्रकाशित होने के 28 दिन (सुदूर क्षेत्रों के लिए 35 दिन) के भीतर फ्लैग ऑफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ (सिविलियनभर्ती कक्ष के लिए), उत्तरी नौसैनिक कमान मुख्यालय, कोच्चि – 682 004 को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation