इंडियन नेवी ने ड्राफ्ट्स्मैन ग्रेड- II (आर्मामेंट) (अब सीनियर ड्राफ्ट्स्मैन) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन विज्ञापन प्रकाशित होने के 28 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां -
•आवेदन पत्र प्राप्ति की समापन तिथि - विज्ञापन प्रकाशित होने के 28 दिनों के अंदर
•दूर दर्राज़ क्षेत्रों के लिए आवेदन पत्र प्राप्ति की समापन तिथि - विज्ञापन प्रकाशित होने के 35 दिनों के अंदर
रिक्तियों के विवरण -
•पद का नाम - ड्राफ्ट्स्मैन ग्रेड- II (आर्मामेंट) (अब सीनियर ड्राफ्ट्स्मैन)
•पद की संख्या - 29 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकि योग्यता एवं अनुभव -
उम्मीदवार को सेकेंडरी परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था या समकक्ष से डिपलोमा या ड्राफ्ट्स्मैनशीप में प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए तथा एक आलेख या डिज़ाइन दफ्तर से 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा - 18-27 वर्षों के मध्य
(एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्षों की ऊपरी आयु सीमा छूट तथा ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्षों की ऊपरी आयु सीमा छूट)
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन लिखीत परीक्षा में प्रदर्शन, दस्तावेज़ की सत्यापन तथा चिकित्सक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन कर सकते हैं तथा अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ दी इंटीग्रेटेड हेडक्वाटर्स, मिनीस्ट्री ऑफ़ डिफेंस (नेवी), डिरेक्टरट जनरल आर्मामेंट इंस्पेक्शन, वेस्ट ब्लाक - 5, विंग1(एफ/एफ), आर के पुरम, नई दिल्ली - 110066 पर भेजें. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशित होने के 28 दिनों के अंदर है.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation