Teaching jobs 2022: अगर आप टीचर की नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हाँ, सरकारी आंकड़ों के अनुसार केन्द्रीय विद्यालयों में 12 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय शिक्षा विभाग में खाली शिक्षण और गैर शिक्षण पदों से सम्बंधित आंकड़े साझा किए। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में 12,044 शिक्षण पद और 1,332 गैर-शिक्षण पद खाली हैं। जबकि 9 हजार से अधिक शिक्षक अनुबंध पर कार्य कर रहे हैं I
तमिलनाडु (1,162), मध्य प्रदेश (1,066) और कर्नाटक (1,006) में सबसे अधिक शिक्षण पद खाली हैं।
केंद्र सरकार द्वारा प्रबंधित नवोदय विद्यालयों में वर्ष 2021 के 3,156 शिक्षण पद खाली हैं, जिनमें सबसे अधिक झारखंड (230) और अरुणाचल प्रदेश और असम में 215 हैं।
राज्य शिक्षा मंत्री के अनुसार, देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में 12,044 शिक्षण पद और 1,332 गैर-शिक्षण पद रिक्त हैं। इन खाली पदों का कारण समय-समय पर स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति हैं। पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है और संबंधित भर्ती नियमों के प्रावधानों के अनुसार रिक्तियों को भरने का प्रयास किया जाता है।
केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों को अस्थायी अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर भी भर्ती किया जाता है जिससे शिक्षण प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
संविदा के आधार पर देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में कुल 9,161 शिक्षक कार्यरत हैं।
एक हजार से अधिक रिक्तियों के साथ शीर्ष तीन के अलावा, सात अन्य राज्य हैं, जिनमें 600 से अधिक शिक्षण पद रिक्त हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल (964), ओडिशा (886) और महाराष्ट्र (705) शामिल हैं।
आरक्षित पदों के आधार पर ओबीसी के 457 शिक्षण पद, एससी के 337 पद, ईडब्ल्यूएस के 163 और एसटी के 168 पद खाली हैं। नवोदय विद्यालयों में 194 ईडब्ल्यूएस, 676 ओबीसी, 470 एससी और 234 एसटी शिक्षण पद रिक्त हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation