नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू), शिलांग ने शिलाँग और तुरा कैम्पस में असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित अन्य 16 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 30 नवंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि - 30 नवंबर 2017
रिक्ति विवरण
- रजिस्ट्रार - 01 पद
- फाइनेंस ऑफिसर - 01 पद
- कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन - 01 पद
- लाइब्रेरियन - 01 पोस्ट
- डायरेक्टर, कॉलेज डेवलपमेंट कौंसिल - 01 पद
- इंजीनियर -01 पद
पदों के नाम और उनके संख्या से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
• रजिस्ट्रार / फाइनेंस ऑफिसर /एग्जाम कंट्रोलर / लाइब्रेरियन / डायरेक्टर / डिप्टी रजिस्टर / असिस्टेंट लाइब्रेरियन / असिस्टेंट रजिस्ट्रार / साइंटिफिक ऑफिसर – उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तैयार अपने आवेदन को स्टेट बैंक कलेक्शन ट्रांजेक्शन आई डी के साथ इस पते पर 30 नवंबर 2017 तक भेज सकते हैं-सेक्शन ऑफिसर((Estt.II.B),) एनईएचयू, माक्किन्रोह, उम्शिंग, शिलांग -793022.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation