राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय : कहाँ-कहाँ है ये स्कूल और कैसे होता है दाखिला?

इस लेख हम विद्यार्थी राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में दाखिले सम्बंधित जानकारी जैसे दाखिले की प्रक्रिया, योग्यता, फ़ीस, परीक्षा के पैटर्न और Schedule इत्यदि के बारे में जानेंगे.

Aug 17, 2018, 17:23 IST
Admission process of Rajkiya Pratibha Vikas Vidyalaya (RPVV)
Admission process of Rajkiya Pratibha Vikas Vidyalaya (RPVV)

राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित किये जाते हैं. इसमें दाखिले की सम्पूर्ण प्रक्रिया शिक्षा निदेशालय द्वारा ही कंडक्ट की जाती है. वर्तमान में दिल्ली में कुल 23 राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (RPVV) हैं. इन विद्यालयों के शिक्षा का स्तर किसी भी निजी स्कूल को चुनौती देने में सक्षम है. इन विद्यालयों में बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाया जाता है. प्रत्येक कक्षा में बच्चों की अधिकतम संख्या 35 होती है. इन विद्यालयों की फ़ीस प्राइवेट स्कूल की तुलना में बहुत ही कम होती है. इन स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी प्राइवेट स्कूलों को कड़ी टक्कर दे रहा है. इसलिए सभी बच्चों की पहली पसंद राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय होते हैं, किन्तु इसमें दाखिला लेने के लिए बच्चों का किसी शिक्षा निदेशालय के सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/ एमसीडी/ एनडीएमसी/ दिल्ली कैंट बोर्ड के स्कूलों में 2 साल पढ़ना अनिवार्य होता है.

इस लेख हम विद्यार्थियों को राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में दाखिले सम्बंधित जानकारी जैसे दाखिले की प्रक्रिया, योग्यता, फ़ीस, परीक्षा के पैटर्न और Schedule इत्यदि के बारे में बताएँगे.

दिल्ली-एनसीआर के 10 ऐसे स्कूल जिनमें बच्चों को पढ़ाना हर माँ-बाप का सपना होता है

राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (RPVV) का Tentative Schedule:

Events

Tentative Schedule

रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करना

अप्रैल के पहले 2 सप्ताह तक

प्रवेश परीक्षा

अप्रैल के दूसरे रविवार को

प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा

परीक्षा होने के 1 सप्ताह के अन्दर

लकी ड्रा (ज़रूरत पढ़ने पर)

रिजल्ट घोषित होने के अगले दिन

राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (RPVV) टेस्ट:

  • इसकी अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है.
  • इसमें Numerical और Mental Ability, General Knowledge and Language Comprehension  जैसे विषयों में से प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • इसमें अंग्रेजी और हिंदी की Writting Skills से सम्बंधित प्रश्न भी आते हैं. 


राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (RPVV) टेस्ट के लिए Eligibility criteria:

कक्षा 6:

  • शिक्षा निदेशालय के सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/ एमसीडी/ एनडीएमसी/ दिल्ली कैंट बोर्ड के स्कूलों से कक्षा 4 और 5 पढ़ना अनिवार्य होता है.
  • पिछली क्लासों में कम से कम 60% स्कोर के साथ पास होना जरूरी होता है.

कक्षा 7:

  • शिक्षा निदेशालय के सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/ एमसीडी/ एनडीएमसी/ दिल्ली कैंट बोर्ड के स्कूलों से कक्षा 5 और 6 पढ़ना अनिवार्य होता है.
  • पिछली क्लासों में कम से कम 60% स्कोर के साथ पास होना जरूरी होता है.

कक्षा 8:

  • शिक्षा निदेशालय के सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/ एमसीडी/ एनडीएमसी/ दिल्ली कैंट बोर्ड के स्कूलों से कक्षा 6 और 7 पढ़ना अनिवार्य होता है.
  • पिछली क्लासों में कम से कम 60% स्कोर के साथ पास होना जरूरी होता है.

कक्षा 9:

  • शिक्षा निदेशालय के सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/ एमसीडी/ एनडीएमसी/ दिल्ली कैंट बोर्ड के स्कूलों से कक्षा 7 और 8 पढ़ना अनिवार्य होता है.
  • पिछली क्लासों में कम से कम 60% स्कोर के साथ पास होना जरूरी होता है.

कक्षा 11:

  • शिक्षा निदेशालय के सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/ एमसीडी/ एनडीएमसी/ दिल्ली कैंट बोर्ड के स्कूलों से कक्षा 4 और 5 पढ़ना अनिवार्य होता है.
  • कक्षा 11 में विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम लेने के लिए विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम मार्क्स होना अनिवार्य है, जो कुछ इस प्रकार है

विषय

न्यूनतम मार्क्स

 

विज्ञान (Science)

 

वाणिज्य (Commerce)

कला (Arts)

गणित

71%

61%

51%

विज्ञान

71%

61%

51%

अंग्रेजी

61%

51%

51%

अन्य दो

41%

41%

51%

नोट: Economics विषय के लिए विद्यार्थियों के कक्षा 10 में प्रत्येक विषय में 57% मार्क्स होने चाहिए.

 


प्रवेश परीक्षा में बराबर (equal) मार्क्स आने पर टाई ब्रेकिंग के नियम कुछ इस प्रकार होंगे.

स्ट्रीम

नियम

विज्ञान (Science)

जिन विद्यार्थियों के गणित, विज्ञान और अंग्रेजी में औसतन मार्क्स ज़्यादा होंगे, उन्हें मेरिट लिस्ट में अच्छी रैंक मिलेगी

वाणिज्य (Commerce)

जिन विद्यार्थियों के गणित, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी विषयों में औसतन मार्क्स ज़्यादा होंगे, उन्हें मेरिट लिस्ट में अच्छी रैंक मिलेगी.

 

कला (Arts)

जिन विद्यार्थियों के सभी विषयों में औसतन मार्क्स ज़्यादा होंगे, उन्हें मेरिट लिस्ट में अच्छी रैंक मिलेगी

नोट: अगर कक्षा 10वीं में हासिल किये गये मार्क्स के आधार पर टाई ब्रेकिंग असफल हो जात है, तो फिर लकी ड्रा निकाला जाएगा.

राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालयों में फ़ीस स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है.

  • सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 120 रूपये (हर 6 महीनों में).
  • अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 40 रूपये (हर 6 महीनों में).

दिल्ली में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालयों की लिस्ट:

  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सूरजमल विहार
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, गौतमपुरी
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, गांधी नगर
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, यमुना विहार
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, नंद नगरी
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, राजनिवास मार्ग,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सिविल लाइंस,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, किशनगंज,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, शालीमार बाग,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, नरेला,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, हरि नगर,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, पश्चिम विहार,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, लोदी रोड,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, लाजपत नगर,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, करोल बाग,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, आईपी एक्सटेंशन,
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, रोहिणी (Sec-11)
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, रोहिणी (Sec-21)
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका (Sec-10)
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका (Sec-19)
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका (Sec-5)
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, INA कॉलोनी
  • राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, वसंतकुंज

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News