ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (AIIMS) ने एम्स रायबरेली, एम्स गोरखपुर, एम्स भटिंडा, एम्स बीबीनगर, एम्स देवनगर, एम्स कल्याणी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (21 मई 2019) के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (21 मई 2019) के भीतर.
पदों का विवरण:
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एम्स रायबरेली, एम्स गोरखपुर, एम्स भटिंडा, एम्स बीबीनगर, एम्स देवनगर, एम्स कल्याणी)
शैक्षणिक योग्यता-
मेडिसिन या सर्जरी या पब्लिक हेल्थ एवं इनके ब्रांचेज में मास्टर्स डिग्री एवं कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा:
67 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (21 मई 2019) के भीतर अपना आवेदन श, एसएम रौट्रे, डिप्टी सेक्रेटरी (पीएमएसएसवाय), रूम नं. 318, इंडियन रेड क्रोस सोसाइटी बिल्डिंग, रेड क्रोस रोड, नई दिल्ली- 110001 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं.