आंध्र प्रदेश मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमिटी (AP DSC) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सेकेंड्री ग्रेड टीचर (SGT) के पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. जिन उम्मीदवारों ने APDSC के सेकेंड्री ग्रेड टीचर पदों के लिए आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट, apdsc.apcfss.in से 10 जनवरी 2019 से डाउनलोड कर सकते हैं.
APDSC सेकेंड्री ग्रेड टीचर (SGT) भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 को किया जाना प्रस्तावित है.
SGT पदों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
AP DSC 2018 भर्ती परीक्षा: PGT पदों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड आज से, ऐसे करें डाउनलोड
आंध्र प्रदेश मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमिटी (APDSC) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), प्रिंसपल, लैग्वेज पंडित, PET, संगीत, क्राप्ट एवं ड्राईंग पदों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड आज से किये जा सकते हैं. इन पदों के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट, apdsc.apcfss.in से 20 दिंसबर 2018 से डाउनलोड किये जा सकते हैं.
इससे पूर्व, डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमिटी (APDSC) के तहत सेकेंड्री ग्रेड टीचर (SGT) पदों पर भर्ती लिए आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) 2018 के लिए परीक्षा केंद्र के चुनाव की विंडो अोपन कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने APDSC 2018 SGT पदों के लिए आवेदन किया है वे अपना ऐच्छिक परीक्षा केंद्र का चुनाव कमिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, apdsc.apcfss.in के माध्यम से कर सकते हैं.
इसके साथ ही कमिटी ने APDSC 2018 SGT पदों के लिए होने वाली CBT के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तिथियाों की भी घोषणा कर दिया है. इस पद के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट से डाउनलोड 10 जनवरी 2019 से डाउनलोड कर सकते हैं.
पूर्व में जारी नोटिस के अनुसार APDSC 2018 में स्कूल असिस्टेंट (नॉन-लैग्वेज) की कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (CBTs) 24 दिसंबर 2018 से आरंभ होनी हैं जो कि 27 दिसंबर 2018 तक चलेंगी.
APDSC 2018 SGT के लिए सेंटर ऑप्शन चुनाव नोटिस
PGT पदों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
AP DSC 2018 भर्ती परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी
आंध्र प्रदेश मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमिटी (APDSC) के तहत 7,729 पदों पर भर्ती लिए आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) 2018 संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा अब 24 दिसंबर 2018 से आयोजित की जानी है.
APDSC 2018 भर्ती परीक्षा के लिए संशोधित विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम को एग्जाम बॉ़डी की ऑफिशियल वेबसाइट, apdsc.apcfss.in से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवार इसे नीचे दिये लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले स्कूल असिस्टेंट (नॉन-लैग्वेजेस) के लिए सीबीटी का आयोजन किया जाएगा जो कि तीन दिनों तक चलेगा. इसके बाद स्कूल असिस्टेंट (लैग्वेजस) के सीबीटी का आयोजन होगा. सबसे आखिर में, 18 जनवरी 2019 से सेकेंड्री ग्रेड टीचर्स के पदों के लिए सीबीटी का आयोजन होगा जो कि 30 जनवरी 2019 तक चलेगा.
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम नीचे दिये गये टेबल से भी चेक किया जा सकता है-
1 | Conduct of Written test (TETcumTRT and TRT-2018) as Computer Based Test(CBT) | School Assistant (Non Languages) 24-12-2018, 26-12-2018 & 27-12-2018 (03 days) School Assistant (Languages) 28-12-2018 (01 day) Post Graduate Teacher 29-12-2018 (01 day) Trained Graduate Teacher & PET 30-12-2018 to 01-01-2019 (03 Days) Principals, Music, Craft and Art & Drawing 02-01-2019 (01 Day) Language Pandits 03-01-2019 (01 day) Secondary Grade Teachers 18-01-2019 to 30-01-2019 (13 Days) |
|
|
|
APDSC 2018 भर्ती परीक्षा के लिए संशोधित विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड
AP DSC 2018 भर्ती परीक्षा स्थगित, यहां देखें क्या है नई परीक्षा तिथि
आंध्र प्रदेश मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमिटी (APDSC) के तहत 7,729 पदों पर भर्ती लिए आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2018 को दो हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 06 दिसंबर 2018 को आयोजित की जानी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुुसार, राज्य के मानव संसाधन मंत्री ने 28 नवंबर 2018 को बयान देते हुए कहा कि उम्मीदवारों द्वारा तैयारी के लिए पर्याप्त समय न मिलने के कारण परीक्षा को आगे बढ़ाने के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए कमिटी को परीक्षा को 24 दिसंबर 2018 से कराने के निवेदन किया गया है. इस संदर्भ में, APDSC 2018 भर्ती परीक्षा के लिए संशोधित विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम 30 नवंबर 2018 को जारी किये जाने की उम्मीद है.
इस दौरान APDSC 2018 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके और अपने परीक्षा केंद्र और परीक्षा सत्र का चुनाव कर चुके उम्मीदवार अपना 'एग्जाम सेंटर एवं एग्जाम सेशन एक्नॉनेलजमेंट' ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
APDSC 2018 भर्ती परीक्षा - एग्जाम सेंटर एवं एग्जाम सेशन एक्नॉनेलजमेंट चेक
एग्जाम सेंटर एवं एग्जाम सेशन की उपलब्धता यहा करें चेक
APDSC 2018 भर्ती परीक्षा में सामान्य उम्मीदवार के लिए 60% अंक, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के उम्मीदवार के लिए 50% अंक और एसटी / एससी के उम्मीदवार को 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
आंध्र प्रदेश TRT एवं TETcumTRT भर्ती परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा केंद्र व एडमिट कार्ड शेड्यूल जारी
आंध्र प्रदेश मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमिटी (APDSC) के तहत 7,729 पदों पर भर्ती लिए आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2018 के लिए पदवार परीक्षा केंद्र के चयन एवं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का शेड्यूल 20 नवंबर 2018 को जारी कर दिया है.
जिन उम्मीदवारों ने आंध्र प्रदेश TRT TET cum TRT भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आवेदन किया है वे संगठन की ऑफिशिल वेबसाइट https://schooledu.ap.gov.in/DSENEW/ या http://apdsc.cgg.gov.in के माध्यम से परीक्षा केंद्र की जानकारी और अपना एडमिट कार्ड निर्धारित तिथि से पूर्व डाउनलोड कर सकते हैं.
एचआरडी मंत्रालय आंध्र प्रदेश ने डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमिटी (AP DSC) के तहत 7,729 रिक्त पदों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. पूर्व में इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि में संशोधन कर उसे आगे बढ़ाया गया था. जिसके तहत आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2018 और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2018 थी.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आंध्र प्रदेश राज्य सरकार द्वार प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्कूल सहायक, भाषा पंडित, PET, SGT के पदों पर नियुक्ति की जानी थी. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 39 वर्ष निर्धारित की गई. इन पदों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण होना आवश्यक है.उम्मीदवार किसी भी अधिकृत विश्वविद्यालय से बीएड पास होना चाहिए.
टीईटी परीक्षा में सामान्य उम्मीदवार के लिए 60% अंक, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के उम्मीदवार के लिए 50% अंक और एसटी / एससी के उम्मीदवार को 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
आंध्र प्रदेश TRT TET cum TRT भर्ती परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा केंद्र व एडमिट कार्ड शेड्यूल - नोटिस
S.No | Category of post | Option of Centres | Download of Hall Tickets |
1 | SA(Non Languages) | 22.11.2018 to 28.11.2018 | 01.12.2018 Onwards |
2 | SA(Langauges) | 22.11.2018 to 28.11.2018 | 03.12.2018 Onwards |
3 | Post Graduate Teachers | 22.11.2018 to 28.11.2018 | 05.12.2018 Onwards |
4 | Trained Graduate Teachers, Principals | 24.11.2018 to 28.11.2018 | 09.12.2018 Onwards |
| Language Pandits, PET, Music, Craft, Art & |
|
|
5 | Drawing | 24.11.2018 to 28.11.2018 | 09.12.2018 Onwards |
6 | Secondary Grade Teachers | 03.12.2018 to 09.12.2018 | 17.12.2018 Onwards |
स्कूल सहायक, भाषा पंडित, PET, SGT के 7729 पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज
आंध्र प्रदेश मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमिटी (एपी डीएससी) के तहत 7,729 रिक्त पदों के ऑनलाइन आवेदन भरने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इन पदों के लिए उम्मीदवार अब आवेदन शुल्क 17 नवंबर 2018 और आवेदन 18 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमिटी (एपी डीएससी) के तहत 7,729 रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इन पदों हेतु आधिकारिक अधिसूचना 26 अक्टूबर 2018 (शुक्रवार), को जारी की जाएगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक https://schooledu.ap.gov.in/DSENEW/ या http://apdsc.cgg.gov.in के माध्यम से 16 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- अधिसूचना जारी होने की तिथि: 26 अक्टूबर 2018
- ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ होने की तिथि: 01 नवंबर 2018
- आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि: 17 नवंबर 2018 (नई तिथि)
- आवेदन पत्र सबमिशन (ऑनलाइन) की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2018 (नई तिथि)
- हेल्प डेस्क सर्विस कार्य दिवस के दौरान: 01 से 12 नवंबर 2018 तक
- केंद्रों का निर्धारण: 19 नवंबर से 24 नवंबर 2018
- ऑनलाइन मॉक टेस्ट: 17 नवंबर 2018 से
- प्रवेश पत्र: 29 नवंबर 2018
पद नाम व संख्या
- स्कूल सहायक
- भाषा पंडित
- पीईटी
- एसजीटी
टीचर: कुल पद: 7729
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से 39 वर्ष होनी चाहिए. (डीएससी अधिसूचना 2017 आंध्र प्रदेश मानदंडों के अनुसार एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों को आयु में छूट).
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण हो. किसी भी अधिकृत विश्वविद्यालय से बीएड पास होना चाहिए. उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
टीईटी परीक्षा में सामान्य उम्मीदवार: 60% अंक, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के उम्मीदवार 50% अंक और एसटी / एससी के उम्मीदवार को 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
वेतनमान:
चयनित उम्मीदवारों को उनकी विशेष पदों को 50000-20200 रुपये का वेतनमान मिलेगा, जिसमें 2,600 रुपये का ग्रेड पे भी शामिल है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क रु. 250 से रु. 300 (वर्ग वार)
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक https://schooledu.ap.gov.in/DSENEW/ या http://apdsc.cgg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
---
नवंबर 2018 की महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियां
- साप्ताहिक रोजगार समाचार (17 नवंबर से 23 नवंबर 2018)
- IIT दिल्ली - 103 सीनियर लेबोरेटरी पद - अंतिम तिथि- 10 दिसंबर 2018
- गुवाहाटी उच्च न्यायालय - 158 एलडीए/कॉपीस्ट/टाइपिस्ट पद - अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
- NIT, वारंगल - 140 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि- 5 दिसंबर 2018
- इलाहाबाद हाई कोर्ट में 3495 वेकेंसी, 6वीं से लेकर स्नातक के लिए सरकारी नौकरी - अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018
- नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम - 275 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 05 दिसंबर 2018
- पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, बिहार - 582 गेस्ट फैकल्टी - अंतिम तिथि: 24 नवंबर 2018
- गुवाहाटी उच्च न्यायालय - 75 स्टेनो- III पद - अंतिम तिथि: 27 नवंबर 2018
- आंध्र प्रदेश पुलिस भर्ती- 2723 कांस्टेबल, वार्डर और फायरमैन - अंतिम तिथि: 07 दिसंबर 2018
- आंध्र प्रदेश टीचर भर्ती - 7729 पदो हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2018 तक बढ़ी
- पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी - 582 गेस्ट फैकल्टी - अंतिम तिथि: 24 नवंबर 2018
- 10वीं/12वीं पास युवाओं के लिए 1600+ गवर्नमेंट जॉब्स
- भारतीय डाक विभाग, पश्चिम बंगाल सर्किल - 266 पोस्टमैन/मेलगार्ड पद - अंतिम तिथि: 24 नवंबर 2018
- ओडिशा SSC भर्ती - 833 लेक्चरर पद - अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2018
- 10वीं पास के लिए इन संगठनों में निकलती हैं ढेरों सरकारी नौकरियां? पायें विस्तृत जानकारी
- 15900+ नौकरियों के लिए इस सप्ताह ख़त्म होंगी अंतिम तिथि: प्रोबेशनरी ऑफिसर, टीचर्स अन्य ढेरों पद
- दिल्ली में सरकारी नौकरियां: डिवीजन क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी-टास्किंग स्टाफ सहित अन्य कई पद
- रेलवे भर्ती नवंबर 2018, 4700+ पद: नॉर्दर्न रेलवे, सेंट्रल हॉस्पिटल, डीजल लोकोमोटिव वर्क्स व अन्य
- 30 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां: नवंबर माह में हो रहे हैं आवेदन
- RIMS, रांची - 100 नर्स - अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2018
- NIT, वारंगल - 140 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि: 5 दिसंबर 2018
- केरल पुलिस - 200 कोस्टल वार्डन पद - अंतिम तिथि: 15 नवंबर 2018
- छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट - 225 असिस्टेंट ग्रेड और अन्य - अंतिम तिथि: 02 दिसंबर 2018
- डायरेक्ट्रेट ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज, असम - 189 स्टेनो और अन्य - अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2018
- सी-डैक भर्ती - 96 प्रोजेक्ट मैनेजर, इंजीनियर एवं अन्य पद - अंतिम तिथि- 20 नवंबर 2018
- गेल इंडिया लिमिटेड - 160 नॉन एग्जीक्यूटिव पद - अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2018
- UPPCL - 299 असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) पद - अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
- BPCL भर्ती - 147 ट्रेनी एवं वर्कमैन पद - अंतिम तिथि- 26 नवंबर 2018
- झारखंड न्यायिक सेवा परीक्षा 2018 - 107 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद - अंतिम तिथि- 24 दिसंबर 2018
- बिहार राज्य सहकारी बैंक भर्ती - 434 असिस्टेंट एवं असिस्टेंट मैनेजर पद - अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2018
- TNPSC भर्ती - 120 एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद - अंतिम तिथि: 3 दिसंबर 2018
- NTPC - 100 ट्रेनी पद - अंतिम तिथि- 24 नवंबर 2018
- बैंक जॉब्स - नवंबर 2018: बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, विजया बैंक, आईबीपीएस व अन्य
- बिजली विभाग, पंजाब - 850 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 24 नवंबर 2018
- विकास केंद्र, केरल - 800 अप्रेंटिस पद - वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि- 1 दिसंबर 2018 तक
- भारतीय नौसेना - 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम - अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2018
- गुजरात हाई कोर्ट - 1149 ग्रुप डी - अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
- क्लेरिकल जॉब्स नवंबर 18:क्लर्क, स्टेनो, टाइपिस्ट, LDC/UDC, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर-DEO
- 16-24 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यहाँ निकली है भर्ती
- दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट - : 225 अप्रेंटिसशिप पद - अंतिम तिथि- 26 नवंबर 2018
- UPSSSC कम्बाइंड / जूनियर इंजीनियर - 1477 इलेक्ट्रिकल, सिविल और अन्य पद - अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2018
- ITBP - 218 कांस्टेबल - अंतिम तिथि- 27 नवंबर 2018
- उत्तर प्रदेश पुलिस - 63416 SI, कांस्टेबल, फायरमैन, जेल वार्डर और रिजर्व कैवरी फोर्स की भर्ती
- भारतीय सेना भर्ती रैली 2018: जानें जानें कहां-कहां हो रही है रैली, योग्यता व चयन प्रक्रिया
- झारखंड पुलिस - 66 सोल्जर, सुबेदार और अन्य पद - अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2018
- गेल इंडिया लिमिटेड - 93 एग्जीक्यूटिव एवं नॉन-एग्जीक्यूटिव पद - अंतिम तिथि- 21 नवंबर 2018
- UPUMS - 100 स्टाफ नर्स पद - अंतिम तिथि- 20 नवंबर 2018
- SSC स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2018 नोटिफिकेशन - मंत्रालयों में स्टेनो जॉब्स - अंतिम तिथि: 19 नवंबर 2018
- SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा 2018 नोटिफिकेशन - मंत्रालयों में ट्रांसलेटर जॉब्स - अंतिम तिथि: 19 नवंबर 2018
- इंडियन आर्मी TGC एवं TES जुलाई 2019 कोर्स - अंतिम तिथि: 28 नवंबर 2018
- बिहार विधान सभा सचिवालय - 166 सरकारी नौकरियां मैट्रिक पास के लिए - अंतिम तिथि: 22 नवंबर 2018
- दक्षिण पूर्वी रेलवे - 1785 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2018
- OSSSC - 219 एक्साइज कॉन्स्टेबल - अंतिम तिथि: 19 नवंबर 2018
- ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) भर्ती 2018: 107 असिस्टेंट प्रोफेसर पद - अंतिम तिथि- 28 नवंबर 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation