सरकारी नौकरी अब आपसे दूर नही है, जी हाँ पिछले 2 सप्ताह में विभिन्न सरकारी संगठनों ने 1000 से भी अधिक सरकारी नौकरियों की घोषणा की है. बस आपको बिना देर किये निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन करना है. अगर अधिसूचित पदों की प्रकृति की बात करें तो चौकीदार, नर्स, सफाईवाला सरीखे कई पदों की घोषणा की गयी है.
सरकारी संगठनों द्वारा इन 1000 से भी अधिक पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को दिए गये निर्देशों को अच्छे से पढ़ कर इसके बाद दिए गये प्रारूप के तहत आवेदन करना चाहिए.
अगर अधिसूचित पदों की बात करें तो मंत्रालय के अंतर्गत पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापत्तनम ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस-मिनिस्ट्री, सफाईवाला / चौकीदार) के 205 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 45 दिनों के अंदर अर्थात (23 मई 2017) तक आवेदन कर सकते हैं. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर आदि में रहने वाले उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 52 दिनों के अन्दर अर्थात (30 मई 2017) तक भेज सकते हैं.
वहीँ दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (डीएससीआइ) ने भी 279 सीनियर रेजीडेंट्स (एसआर), जूनियर रेजीडेंट्स (जेआर), स्टाफ नर्स, क्लर्क कम कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही परिवहन निदेशालय, हिमाचल प्रदेश ने प्यून, चौकीदार एवं पार्ट टाइम वर्कर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 अप्रैल 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (डीपीएल) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए रिक्त 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर उचित चैनल से अपना आवेदन 25 मई 2017 तक भेज सकते हैं. दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी जिसका स्थापना 27 अक्टूबर 1951 को यूनेस्को और भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक पायलट परियोजना के रूप में की गई थी, यह छात्रों और अध्ययन से जुड़े लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है. संगठन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 22 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है.
सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल (जीएमसी), जम्मू क्लास - IV के 300 पदों (डिवीजनल कैडर जम्मू) पर भर्ती कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 9 मई 2017 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उपर्युक्त सभी पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं अन्य आवश्यक जानकारी आप नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
10वीं पास हैं तो पार्ट टाइम वर्कर, चौकीदार एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में 205 MTS पदों पर हो रही है बहाली, 10 वीं पास ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में निकली 279 एसआर, जेआर, स्टाफ नर्स, क्लर्क एवं अन्य पदों की वेकेंसी
10+2 पास के लिए दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में MTS के 22 पदों पर वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
8वीं/10वीं पास के लिए पश्चिम बंगाल में असिस्टेंट टीचर, चपरासी एवं अन्य की नौकरी, शीघ्र करें आवेदन
400+ क्लर्क/टाइपिस्ट जॉब्स, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
जीएमसी जम्मू में विभागीय कैडर में क्लास - IV के 300 पदों के लिए 10 वीं, 12 वीं पास करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation