सूरी नगरपालिका, बीरभूम(पश्चिम बंगाल) ने सहायक शिक्षक, सहायक पाइपलाइन मिस्त्री, पाइपलाइन मिस्त्री और चपरासी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 20 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता :
सहायक शिक्षक के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ किसी सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से जूनियर बेसिक ट्रेनिंग प्राप्त होनी चाहिए.
सहायक पाइपलाइन मिस्त्री के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से कक्षा VIII उत्तीर्ण होने के साथ किसी सरकारी मान्यताप्राप्तआईटीआई से प्लंबिंगट्रेड में प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए.
पाइपलाइन मिस्त्री के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से कक्षा VIII उत्तीर्ण होने के साथ किसी सरकारी मान्यताप्राप्त आईटीआई से प्लंबिंगट्रेड में प्रमाणपत्र और 2 वर्ष का कार्य-अनुभव प्राप्त होना चाहिए.
चपरासी के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी सरकारी मान्यताप्राप्त संस्थान से कक्षा VIII उत्तीर्ण होने के साथ बंगाली या नेपाली पढ़-लिख सकने योग्य होना चाहिए.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 20 अप्रैल 2017 तकअध्यक्ष, सूरी नगरपालिका, डाकघर सूरी, जिला बीरभूम, पिन–731101को भेज सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना
अधिसूचना का विवरण :
रोजगार सूचना सं. : 02/S.M./2016-2017
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
•सहायक शिक्षक : 02 पद
•सहायक पाइपलाइन मिस्त्री : 01 पद
•पाइपलाइन मिस्त्री : 01 पद
•चपरासी : 01 पद
आयु-सीमा :
इन सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु-सीमा 18 वर्ष है.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन 80 अंकों की लिखित परीक्षा और 20 अंकों की मौखिक परीक्षा (वाइवा) के माध्यम से किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation