वैसे युवा जो भारत के गाँवों में सरकारी नौकरी का आनंद उठाना चाहते हैं उनके लिए 7500+ इन नौकरियों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकती है...जी हाँ... ग्राम रोज़गार सहायक, ग्राम पंचायत समन्वयक, मैनेजर, इंजीनियर, कंप्यूटर व एकाउंटेंट, सीनियर साइंटिस्ट, बदली वर्कर, कोआपरेटिव बैंक में मैनेजर आदि ये 7500+ जॉब्स आपके सरकारी नौकरी के सपने को न केवल साकार करेंगे बल्कि गाँव में काम करने का अवसर भी उपलब्ध करायेंगे.
इन नौकरियों के साथ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इनके लिए नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में ही होगी. भारत जिसे गांवों का देश कहा जाता है वहां ग्रामीण परिवेश में कार्य करना गर्व की बात है. इससे आपको गांवों से जुड़ने का मौका मिलेगा और आप गांवों के विकास की दिशा में अपना योगदान भी दे पाएंगे.
मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) और प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, असम के तहत एक्रीडिटेड इंजीनियर सहित 3787 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2017 तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU), रांची ने सीनियर साइंटिस्ट एवं हेड सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 28 अगस्त 2017 तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जोगिन्द्र सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर एवं एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 अगस्त 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें:
जैसा कि आप जानते है कि आवेदन के अंतर्गत दो प्रकार में मोड अपनाए जाते हैं ऑनलाइन और ऑफ़लाइन. कई संगठन आवेदक के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करते हैं तो कुछ ऑफ़लाइन मांगते हैं. इसलिए या आवश्यक हैकि किसी भी संगठन के द्वारा पदों के लिए आवेदन करने के पहले आप अधिसूचना को ठीक से पढ़ें.
नीचे दिए गए लिंक से विभिन्न नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- मनरेगा भर्ती: 3787 ग्राम रोज़गार सहायक, ग्राम पंचायत समन्वयक, मैनेजर, इंजीनियर, कंप्यूटर व एकाउंटेंट
- 1857 वन बीट अधिकारी के लिए हो रहे हैं आवेदन, 12वीं पास 50 हजार तक सैलरी पाएं
- वन रक्षक बनने का मौका, 1218 वेकेंसी, 12वीं पास पायें 80 हजार तक वेतन
- असम कृषि विश्विद्यालय में फिल्डमैन एंड कंप्यूटर पदों की निकली है वेकेंसी, 18 सितम्बर तक करें आवेदन
- बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची में सीनियर साइंटिस्ट एवं हेड सहित 82 पदों के लिए निकली वेकेंसी
- 12वीं/ग्रेजुएट के लिए मौका: कोआपरेटिव बैंक में मैनेजर एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
- 10वीं पास के लिए 665 बदली वर्कर जॉब्स, सिर्फ लिखित परीक्षा से होगा सेलेक्शन, कोई इंटरव्यू नहीं
- MPSC द्वारा फारेस्ट रेंजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान में सीनियर रिसर्च फेलो सहित अन्य 26 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation